किशोरी का अपहरण, मां ने दर्ज कराया मुकदमा पुलिस तलाश में जुटी 

 किशोरी का अपहरण, मां ने दर्ज कराया मुकदमा पुलिस तलाश में जुटी 

अयोध्या । थाना पूरा कलंदर अन्तर्गत रानी बाजार क्षेत्र की एक किशोरी घर से बाजार सामान लाने के लिए निकली थी, लेकिन जब वह वापस घर नहीं लौटी तो उसके पिता ने उसके अपहरण की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवती की तलाश शुरू कर दी है।

प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह के अनुसार, किशोरी की मां ने बताया कि उनकी बेटी 4 अगस्त की दोपहर को घर से समान लाने बाजार के लिए निकली थी, लेकिन जब वह वापस घर नहीं लौटी तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। जब किशोरी का कोई पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस में शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए पुलिस को  बताया कि संजय नाम के व्यक्ति के मोबाइल नंबर से फोन आया था। उसने कहा की कसम खाओ हम किसी से नहीं बताएंगे तो उसने बताया कि आप की बेटी हमारे पास है। हम लेकर आए हैं इतना बताने के बाद नंबर बंद हो गया।

शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel