महा कुंभ के लिए शहर से लेकर जनपद की सीमाओं की पूरी भव्यता

महा कुंभ के लिए शहर से लेकर जनपद की सीमाओं की पूरी भव्यता

महा कुंभ के लिए शहर से लेकर जनपद की सीमाओं की पूरी भव्यता के साथ सजाया  जा रहा है शहर की सीमा पर अलग-अलग दिशाओं में चार भव्य विशाल प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं इनमें तीन प्रवेश द्वार का निर्माण 2019 के कुंभ में कराया गया था   जिसे सीएनडीएस कंपनी 18.93 करोड़ की लागत से गंगा जमुना सरस्वती और शिव द्वारका निर्माण कर रही है जिसमें दो प्रवेश द्वार का कार्य लगभग पूरा हो चुका है

 
 महाकुंभ क्षेत्र की सीमाओं पर श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए उत्तर दक्षिण पूरब पश्चिम सभी दिशाओं से श्रद्धालु जैसे ही  महाकुंभ में प्रवेश करेंगे विशाल प्रवेश द्वार उनका स्वागत करेंगे उन्हें कुंभ नगरी की धार्मिक और धार्मिक अनुभूति होगी ।मलका में गंगा घूरपुर में यमुना मिर्जापुर रोड से शिवा और हाबूसा मोड स्थित सरस्वती द्वारका कार्य लगभग अंतिम चरण में है दोनों छोरो पर चारों ओर से द्वार वालों की कलाकृति तथा ऊपरी भाग पर दो हंसों के बीच मां सरस्वती की प्रतिमा रंगीन लाइट से सुसज्जित किया जाएगा

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel