भदरसा गैंग रेप के आरोपी मोईद खान ओर चेयरमैन के करीबियों की बड़ी मुश्किलें

भदरसा गैंग रेप के आरोपी मोईद खान ओर चेयरमैन के करीबियों की बड़ी मुश्किलें

अयोध्या । जिले के भदरसा क्षेत्र की एक किशोरी के साथ सपा के नगर अध्यक्ष मोईद खान और उसके नौकर की ओर से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात के बाद आरोपी की अवैध संपत्तियों की जांच चल रही है।
 इसी कड़ी में दुष्कर्म पीड़िता और उसके परिजनों को धमकाने के आरोपी नगर पंचायत अध्यक्ष राशिद खान के खिलाफ भी जांच शुरू हो गई है। उप जिलाधिकारी सोहावल अशोक कुमार सैनी बृहस्पतिवार को राजस्व कर्मियों एवं पुलिस टीम के साथ भदरसा के प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर जब  भूमि की पैमाइश कराई तो पता चला कि विद्यालय के नाम  13.2 विस्वा भूमि आरक्षित हैं मौके पर मात्र 4 विस्वा जमीन पर विद्यालय बना मिला है।
 
स्वतंत्र प्रभात ने स्थानीय लोगों से पता किया तो लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि तत्कालीन नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए अधिकारों का दुरुपयोग कर खूब मनमानी करवाई है। न सिर्फ स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जे कर निर्माण करवाए गए हैं बल्कि फुलवरिया गांव जाने वाले रास्ते को भी बंद कर दिया गया है। यहां पर अवैध तरीके से जिन दुकानों का संचालन किया जा रहा है, उन पर भी नगर पंचायत की ही मेहरबानी है।
एसडीएम सोहावल अशोक कुमार सैनी ने स्वतंत्र प्रभात को बताया कि प्राथमिक विद्यालय की जमीन की नाप कराई गई, तो मौके पर 13.2 विश्वा जमीन में से 4 विस्वा जमीन पर विद्यालय बना मिला बाकी जमीन अवैध कब्जे में है। अभिलेखों की पड़ताल की जा रही है। जमीन की पैमाइश करने के बाद जिन लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है उन्हें नोटिस देकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel