कुशीनगर : आदिवासी समुदाय का गीत संगीत नृत्य से हैं गहरा नाता – पप्पू पांडेय 

कुशीनगर : आदिवासी समुदाय का गीत संगीत नृत्य से हैं गहरा नाता – पप्पू पांडेय 

आदिवासी दिवस पर नाहर छपरा में आयोजित हुआ चौपाल कार्यक्रम 

 कुशीनगर। आदिवासी दिवस के अवसर पर जंगल नाहर छपरा में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले भाजपा के वरिष्ट नेता पप्पू पांडेय के नेतृत्व मे एक बृहद चौपाल का आयोजन किया गया। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पप्पू पांडे ने कहा की आज विश्व आदिवासी दिवस है इस दिवस को खास तौर पर मनाया जाने लगा है,  9 अगस्त 1982 को संयुक्त राष्ट्र संघ की पहल पर मूलनिवासियों का पहला सम्मेलन हुआ था, इसकी स्मृति में विश्व आदिवासी दिवस मनाने की शुरुआत 1994 में कि गई थी। इस दौरान आदिवासियों की मौजूदा हालात, समस्याएं और उनकी उपलब्धियों पर चर्चा हो रही है। प्रकृति के सबसे करीब रहनेवाले आदिवासी समुदाय ने कई क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाई है, संसाधनों के आभाव में भी इस समुदाय के लोगों ने अपनी एक खास पहचान बनाई है। गीत-संगीत-नृत्य से हमेशा ही आदिवासी समुदाय का एक गहरा लगाव होता है, उनके गीतो-नृत्यों में प्रकृति से लगाव दिखता है।
 
लेकिन मौजूदा समय में आदिवासी समुदाय अपनी भाषा-संस्कृति से विमुख हो रही है, आदिवासियों को अपनी भाषा का संरक्षण और विकास के लिए स्वयं आगे आना होगा, आदिवासी जब तक अपने परिवार, गांव, अपने लोगों के बीच अपनी भाषा में बात नहीं करेंगे, तब तक भाषा का संरक्षण एवं विकास असंभव है। मलयाली, मराठी, बंगाली भाषाओं के तर्ज पर आदिवासी भाषाओं की पढ़ाई एक माध्यम के रूप में स्कूलों में शुरु होनी चाहिए, आदिवासी समाज की लगभग 90 प्रतिशत आबादी गांवो में रहती है, जहां बच्चे हिंदी नहीं जानते वे मातृ भाषा में पढ़ाई तेजी से सीख पाते हैं, ग्रामीण परिवेश के आदिवासी बच्चों के लिए शुरुआती दौर में हिंदी सीखना और फिर उच्च पढ़ाई के लिए अंग्रेजी में सीखना चुनौतीपूर्ण है, इसलिए धीरे-धीरे उन्हें अधिक रोजगार उन्मुख भाषा द्वारा पढ़ाया जा सकता है।
भारतीय जनता पार्टी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के प्रमुख्ताओं मे ये आदिवासी समाज प्रमुख रूप से शामिल हैं। तथा इसे उपरांत वहा मौजूद सभी को शिक्षित होने का तथा साफ़ सफाई रखने का संकल्प दिलाया गया । 
कार्यक्रम का संचालन रोशन चौधरी ने किया। 
इस अवसर पर कैलाश मुसहर, सुदामा मुसहर, फेकू, रामविलास, सरवन, मीना, उमा, रामु, हरि, रामायन, सावित्री, खदु, रामजीत आदि सैकड़ो मुसहर परिवार उपस्थित रहे।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel