महाराजगंज : गोरखपुर जोन के एडीजी और कमिश्नर ने महराजगंज के अधिकारियों के साथ इंडो नेपाल बॉर्डर पर की महत्वपूर्ण बैठक
एडीजी गोरखपुर ,कमिश्नर और डीआईजी , एसपी महराजगंज समेत एसएसबी कमांडेंट और नेपाल के एसपी रहे मौजूद
सर्वेश प्रताप गुप्ता ,ब्यूरो चीफ
महराजगंज। इंडो नेपाल बॉर्डर के सोनौली सीमा पर गोरखपुर के एडीजी डॉ के एस प्रताप कुमार ,कमिश्नर अनिल ढींगरा,महराजगंज के एसपी सोमेंद्र मीना और एसएसबी कमांडेंट समेत नेपाल के एसपी के साथ अन्य अधिकारियों के साथ एडीजी गोरखपुर जोन ने महत्वपूर्ण बैठक किया।
बताते चले की सुरक्षा व्यस्था को देखते हुए और चाक चौबंद बनाने के लिए अधिकारियों ने बैठक रखा था । आगामी पूर्ण महाकुंभ प्रयागराज पर्व को लेकर अधिकारी हाई अलर्ट मूड पर है। एडीजी गोरखपुर जोन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज नेपाल के एसपी राठौर और सशस्त्र बल के उच्च अधिकारियों के साथ यह सुनिश्चित किया गया कि आने वाले खिचड़ी पर्व गोरखपुर और प्रयागराज में 13 तारीख से शुरू होनी वाली स्नान पर जो 26 फरवरी तक चलेगी। सुरक्षा को देखते हुए इंडो नेपाल बॉर्डर पर कड़ी पेट्रोलिंग की जा रहा है। होटल , रेस्त्रा,आदि को भी साफ तलाशी जांच चलाई जाएंगी। जिससे सभी गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाया जा सके।
बताते चले कि महाकुंभ की तैयारियों के दृष्टिगत भारत नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।उच्च अधिकारियों के निर्देश पर डी.आई.जी समेत अन्य अधिकारी ने बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है।
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के अधिकारियों समेत बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वयक बैठक किया गया ।और सभी को सभी पहलुओं पर बारीकी से नजर बनाए रखने के लिए निर्देश भी दिया गया।
बॉर्डर पर अत्याधुनिक मशीनों, डॉग स्क्वायड एवं सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी को जा रही है। भारतीय सीमा में प्रवेश के दौरान लोगों की गहनता से तलाशी शुरू कर दी गई है। पहचान पत्रों के मिलान के बाद ही भारतीय सीमा में प्रवेश दिया जा रहा है।
Comment List