कोर्ट के आदेश से APP ने खाली किया आफिस HQ
स्वतंत्र प्रभात। सुप्रीमकोर्ट के आदेश के बाद आम आदमी पार्टी ने मुख्यालय खाली कर दिया है। सुप्रीमकोर्ट ने आप के दफ्तर को खाली करने के लिए 10 अगस्त की समय सीमा दी थी। लिहाजा पार्टी ने अपना आफिस खाली करने के लिए गठरी बांधने शुरू कर दी है।आप पार्टी का नया ठिकाना अब बंगला नंबर-1,पंडित रवि शंकर शुक्ला लेन नई दिल्ली-110001 में शिफ्ट हो गया है। सुप्रीमकोर्ट ने कहा था कि आम आदमी पार्टी के पास 10 अगस्त तक राउज एवेन्यू वाला दफ्तर खाली करने का आखिरी मौका दिया था। यह आदेश सुप्रीमकोर्ट ने 10 जून को आम आदमी पार्टी की उस याचिका पर दिया था ,जिसमें अपील की गई थी कि पार्टी को आफिस खाली करने के लिए और समय दिया जाए।
बता दें कि राउज एवेन्यू स्थित परिसर दिल्ली हाईकोर्ट को आवंटित किया गया है।कोर्ट को यह जमीन 2020 में आवंटित की गई थी।उधर दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद केन्द्र सरकार ने बंगला नंबर-1,पंडित रविशंकर शुक्ला लेन में आप को नया कार्यालय आवंटित किया था। इससे पहले पार्टी को कार्यालय खाली करने की आखरी तारीख 15 जून दी गई थी। हालांकि सुप्रीमकोर्ट ने इस आदेश पर रोक लगाते हुए पार्टी को 10 अगस्त तक का समय दिया था। बतादें कि आम आदमी पार्टी ने अपना नया.बोर्ड नये पते पर लगा दिया है। अब जल्द ही आप का दफ्तर राउज एवेन्यू से पूरी तरह पंडित रविशंकर लेन के बंगले में शिफ्ट हो जाएगा।अब पार्टी की मीटिंग, प्रेसवार्ता समेत अन्य गतिविधियां नए हेड क्वार्टर पर ही आयोजित होगी ।
Comment List