गोंडा जिले के हर ब्लॉक व थाना क्षेत्र में फर्जी तथाकथित पत्रकार क्या होगी ऐसे पत्रकारों पर कार्रवाई ?

पत्रकारिता के नाम पर कर रहे......लुट रहे लोगों को जाने क्या करते हैं ऐसे तथाकथित पत्रकार....!

गोंडा जिले के हर ब्लॉक व थाना क्षेत्र में फर्जी तथाकथित पत्रकार क्या होगी ऐसे पत्रकारों पर कार्रवाई ?

 
 
स्वतंत्र प्रभात बृजभूषण तिवारी
गोण्डा : जिले के ब्लॉक क्षेत्र में इन दिनों पत्रकारिता के नाम तथाकथित पत्रकार बन घूम रहे कुछ लोग आम लोगों को लूट रहे हैं। आए दिन किसी ना किसी माध्यम से लोग ठगे जा रहे हैं।शासकीय कार्यालय थाना और वन कर्मचारी ऐसे तथाकथित पत्रकारों से परेशान हैं।इन लोगों द्वारा पत्रकारिता के नाम से लोगों को ब्लैकमेल,धमकी भी दे रहे हैं।जबकि इन लोगों का पत्रकारिता से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है।सिर्फ फर्जी नाम के न्यूज़ चैनल पर अपना धंधा चमका रहे हैं।इससे जो पढ़े-लिखे पत्रकार, जो रोज मेहनत और ईमानदारी से न्यूज़ कवरेज कर रहे वह भी ऐसे तथाकथित के कारण बदनाम हो रहे हैं।
पत्रकारिता की पढ़ाई किए बगैर, चौथी आठवीं पास लोग इस लाइन में आकर अपने आप को बड़े मीडिया संस्थान का ब्यूरो चीफ और रिपोर्टर समझ रहे हैं। यही नहीं इस पद का दुरुपयोग कर अपनी रोटियां भी सेंक रहे हैं। प्रशासन को चाहिए कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं अपने आप को बड़े न्यूज़ चैनल का ब्यूरो चीफ समझने वाले पत्रकार क ख ग घ भी नहीं जानते।ऐसे लोग बरसाती मेंढक की तरह अचानक गंदी नाली और तालाब से बाहर निकलकर पूरे इटियाथोक क्षेत्र में पत्रकारिता को खराब कर रहे हैं।इन पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है। क्योंकि इन लोगों को ना तो खबरों से कोई लेना-देन रहता है और ना ही जन सरोकार से इनका एक ही उद्देश्य होता है पैसे की वसूली। आए दिन महिला सहायता समूहों, वन विभाग के कर्मचारियों, निजी स्कूल संचालकों और शिक्षाकर्मियों को अपना शिकार बनाते देखा जा सकता है।कुछ ऐसे ही कथित पत्रकार कस्बे में झुंड बनाकर घूम रहे हैं वह पत्रकारिता को हिंदी में भी ठीक से लिख नहीं पाते हैं। जो आज घूम-घूम कर अपने आप को बड़े पढ़े-लिखे पत्रकार समझ रहे हैं।
 
पत्रकारिता के नाम पर करते हैं गोरखधंधा
गोंडा,मनकापुर, छपिया इटियाथोक,मेहनोंन,तरबगंज, बभनजोत, रुपईडीह ब्लॉक सहित कस्बे में इन दिनों तथाकथित पत्रकार जो अपने न्यूज़ चैनल के नाम से लोगों को डराते धमकाते हैं ऐसे लोग पत्रकारिता की आड़ में वसूली का गोरखधंधा करते हैैं जिन्हें ना तो समाचार लिखना आता है और ना ही पत्रकारिता का कोई संस्थान से पढ़ाई किए हैं। लेकिन अपने आप को पत्रकार मान कर अवैध वसूली कर पत्रकारिता को खराब कर रहे हैं। जिससे ईमानदार पत्रकारिता पर असर पड़ रहा है इससे साफ स्वच्छ व ईमानदार पत्रकार बदनाम हो रहे हैं ऐसे में प्रशासन को जांच कर उचित कार्यवाही करने की बेहद जरूरत है।
 
क्या कहते हैं जिला अध्यक्ष
इस संबंध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने बताया कि इस पर जिला प्रशासन को त्वरित सभी संगठन के जिला अध्यक्षों के माध्यम से सूची जिला सूचना अधिकारी के पास उपलब्ध कराया जाना चाहिए और उसमें यह साफ-साफ लिखा होना चाहिए कि किस अखबार से किस जगह से पत्रकार हैं तभी फर्जी पत्रकारों पर लगाम लगाया जा सकता है ऐसा नहीं होता है तो फर्जी पत्रकारों द्वारा अच्छे-अच्छे पत्रकारों को भी कहीं ना कहीं बदनाम करने में लगे हुए हैं ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन को ठोस कदम उठाना चाहिए

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel