किशोरी का इंस्ट्रा ग्राम पर नंगा वीडियो वायरल करने का आरोप, मुकदमा दर्ज
किशोरी के माँ की तहरीर पर शक्त हुई गोला पुलिस, आरोपी पर मुकदमा पंजीकृत जर अग्रिम कार्यवाही में जुटी
ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी/रिपोर-वृजनाथ त्रिपाठी
गोरखपुर गोला थाना के एक गांव की मां ने अपने नाबालिक बेटी का गांव के एक लड़के द्वारा नंगा वीडियो इंस्ट्रा ग्राम पर वायरल करने का आरोप लगाते हुए थाना में तहरीर दिया है। इस मामले में गोला पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल में लग गई है।
प्राप्त बिबरण के अनुसार मां ने थाना में तहरीर दिया है कि मेरी बेटी की उम्र 16 वर्ष है। गांव का एक लड़का मेरी नाबालिक लडकी को जबरस्ती मोबाइल पर बात करने के लिए मजबूर किया। उसके बाद उसको धमकी दिया कि तुम हमें पूरा नंगा होकर दिखाओ नहीं तो तुम्हारे पिता और भाई को मार डालूंगा। मेरी लडकी उस लडके के दबाव में आ गई। उसने उसका नंगा वीडियो बनाकर इंस्ट्राग्राम पर वायरल कर दिया। इस बात की जब हमें जानकारी हुई तो मैं उस लडके के घर उलाहना देने गई तो लडका एवं घर के लोग हमको मारने पीटने के लिए आमदा हो गए।
Comment List