सीएचसी अधीक्षक तुलसीपुर के द्वारा आशा विवाद पर पर्दा डालने के लिए समझौता होने का कथित प्रचार कर उच्च अधिकारियों को कर रहे भृमित

फर्जी तरीके रियुमर उड़ा आशा विवाद पर पर्दा डालने का किया जा रहा प्रयास

सीएचसी अधीक्षक तुलसीपुर के द्वारा आशा विवाद पर पर्दा डालने के लिए समझौता होने का कथित प्रचार कर उच्च अधिकारियों को कर रहे भृमित

विशेष संवाददाता मसूद अनवर की रिपोर्ट 

बलरामपुर

सरकार जहां पटल परिवर्तन को लेकर तमाम शासनादेशों के पालन करवाने की बात करती है लेकिन धरातल पर जो तस्वीर नजर आरही वह सच दिखाने के लिये पर्याप्त है । तो वही पटल परिवर्तन के नाम पर जिला मुख्यालय के अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति कर कोरम पूरा करने के लिए विभाग के कुछ निम्न कर्मचारियों का तबादला इधर से उधर कर उच्च अधिकारियों को संतुष्ट करने की कवायद करते नजर आते है ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पटल परिवर्तन के दावे सिर्फ फाइलों तक ही सीमित रहते हैं। जिसकी तस्वीर आपके जनपद बलरामपुर के स्वास्थ्य विभाग में देखने को मिलेगी जंहा सीएमओ मुकेश रस्तोगी पटल परिवर्तन की बात करते है जिसको लेकर कई ऐसे अधिकारी है जिनका कई वर्षों से अपने पद पर कब्जा जमाए बैठे होने के बावजूद भी तबादला नहीं किया गया है जिससे विभागीय भ्र्ष्टाचार बपर अंकुश नही लगता दिख रहा जिसको लेकर जब पटल परिवर्तन की बात होती है तो अधीनस्थ अधिकारी पार्टी बन्दी करते नजर आते है और सीएमओ पर सरकारी कार्य मे बाधा व अन्य आरोप लगाए गए है कि बात सामने आती है वहीं दूसरी तरफ देखा जा रहा है कि पटल परिवर्तन को लेकर जिला चिकित्सालय में सीएमओ बलरामपुर और उनके अधीनस्थ में विवाद उतपन्न हो गया है की बात सामने आ रही है इसमें सीएमओ बलरामपुर के द्वारा उन पर यह आरोप लगाया जाता है कि सरकारी कार्य मे उदासीनता ,मनमानी ,और अवैध वसूली के आरोप लगाए गए है। जबकि दूसरा पक्ष का यह आरोप है कि सीएमओ बलरामपुर सरकारी कार्य मे बाधा करते हैं और फाइलों को लंबे समय तक पास नही करते है । 

अब अगर बात की जाए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर की जंहा पटल परिवर्तन का कोई असर नहीं दिखता है क्योंकि यहां पर डॉ सुमन्त सिंह चौहान एक जनपद के एक ही पद पर काफी वर्षो से कुंडली मारे बैठे हुए हैं और इन पर पटल परिवर्तन का कोई असर नहीं दिखता है। जबकि इनके ऊपर विवादों में घिरे रहने की बात सामने आरही है जिन पर आशाओं के द्वारा कई बार ऐसे आरोप लगाए गए हैं जिनपर जांच भी हुई लेकिन कार्यवाही शून्य रही । जिसका संज्ञान जिले के उच्च अधिकारियों को लेना चाहिए लेकिन अब तक ऐसा कुछ नहीं हुआ और न कोई कार्रवाई हुई है और न ही उनका तबादला अन्य जगह किया गया है। जबकि उनके ऊपर पूर्व में भी तुलसीपुर में आशा पूनम सिंह के द्वारा विवाद हुआ की जानकारी मिल रही जिसमें सुमन सिंह के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत किया जा चुका है इसके अलावा आशा सावित्री के द्वारा इनपर तमाम ऐसे आरोप लगाए गए हैं जिनकी तीन सदस्यीय टीम के जांच के बाद भी कोई कार्रवाई नही हुई की जानकारी प्राप्त हुई है और उच्च अधिकारियों के द्वारा अब तक लीपा पोती कर उन्हें बचाने का प्रयास हुआ है ऐसे में अगर देखा जाए तो पटल परिवर्तन के सारे दावे फेल दिखाई दे रहे हैं जबकि निरंकुशता और दबंगई का आलम तो यह है कि यहां लोग उनके खिलाफ बोलने से भी डरते हैं।कारण यह है कि काफी समय से जमे होने के कारण अपने रसूख और राजनीतिक संरक्षण के चलते तानाशाही की परंपरा कायम किये हुए है ।जबकि देखा जाय तो 9 वर्षों से इसी अस्पताल में जमे हुए है । अगर आरोप की बात की जाए तो पूनम आशा के द्वारा प्रसूता के इलाज को लेकर विवाद हुआ था इसके बाद आशा सावित्री के द्वारा भी प्रसूता को लेकर ही विवाद हुआ है जहां महिला डॉक्टर के तैनाती के बावजूद इनके द्वारा प्रसूताओं का इलाज इनकी चहेती अनट्रेंड आशाओ के द्वारा मरीजो का इलाज किया जाना के साथ मरीज से अभद्र व्यवहार करने के तमाम आरोप लगाए गए हैं । लेकिन फिर भी जिला प्रशासन इन पर कार्रवाई करने से पीछे हटता दिखाई दे रहा है आखिर इसका कारण क्या है जिसके चलते इनपर कार्यवाही अब तक नही हो रही है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नीl
कविता