आर्थिक तंगी के कारण हो रहे पारिवारिक कलह से त्रस्त युवक ने मौत को गले लगाया
खजनी थाना क्षेत्र महुआडॉबर चौकी क्षेत्र मिश्रवलिया की घटना
ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर । खजनी थाना क्षेत्र महुआडॉबर चौकी के मिश्रवलिया में आर्थिक तंगी से जूझ रहे अयोध्या मिश्र ने घर मे हो रहे आये दिन के कलह से त्रस्त होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली व पारिवारिक कलह के कारण आये दिन की बात को जानते हुए आस पास के लोग भी नही पहुँचे बचाव मे उनकी पत्नी ने चौकी पर जाकर इसकी जानकारी दी पुलिस मौके से शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही शुरु कर दी।
बताया जाता है कि मिश्रवलिया निवासी अयोध्या मिश्र के पिता शिवपरसन मिश्र फौज मे नौकरी करते थे उनकी मौत के बाद अयोध्या नशे का शिकार हो गया और अपने हिस्से से भी जमीन बेचकर नशा करता रहा जिसका पत्नी बिरोध करती तो मारपीट करता रहता था उसको दो पुत्रियां है जिसमे एक का पालन पोषण उसकी बहन यानि लड़की की बुआ कर रही है परन्तु पत्नी व एक पुत्री के साथ रहकर भी गुजारा नही कर पा रहा था और नशे का सेवन करता रहता था उसके भाई भी घर छोड़कर दूसरी जगह चले गये परन्तु सुधार होने के बजाय बिगड़ता ही गया औल उसी कारण किसी बात को लेकर कमरे मे फाँसी लगा ली पत्नी बचाव हेतु आसपास लोगो से गुहार लगाई लेकिन पति के व्यवहार को देखते हुए कोई वहाँ गया नही और उसकी मौत हो गयी इसकी जानकारी पत्नी ने महुआँडाबर चौकी पर दी पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दी।
Comment List