आर्थिक तंगी के कारण हो रहे पारिवारिक कलह से त्रस्त युवक ने मौत को गले लगाया

खजनी थाना क्षेत्र महुआडॉबर चौकी क्षेत्र मिश्रवलिया की घटना

आर्थिक तंगी के कारण हो रहे पारिवारिक कलह से त्रस्त युवक ने मौत को गले लगाया

ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

 गोरखपुर । खजनी थाना क्षेत्र महुआडॉबर चौकी के मिश्रवलिया में आर्थिक तंगी से जूझ रहे अयोध्या मिश्र ने घर मे हो रहे आये दिन के कलह से त्रस्त होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली व  पारिवारिक कलह के   कारण आये दिन की बात को जानते हुए आस पास के लोग भी नही पहुँचे बचाव मे उनकी पत्नी ने चौकी पर जाकर इसकी जानकारी दी पुलिस मौके से शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही शुरु कर दी।

IMG-20240826-WA0104     बताया जाता है कि मिश्रवलिया निवासी अयोध्या मिश्र के पिता शिवपरसन मिश्र फौज मे नौकरी करते थे उनकी मौत के बाद अयोध्या नशे का शिकार हो गया और अपने हिस्से से भी जमीन बेचकर नशा करता रहा जिसका पत्नी बिरोध करती तो मारपीट करता रहता था उसको दो पुत्रियां है जिसमे एक का पालन पोषण उसकी बहन यानि लड़की की बुआ कर रही है परन्तु पत्नी व एक पुत्री के साथ रहकर भी गुजारा नही कर पा रहा था और नशे का सेवन करता रहता था उसके भाई भी घर छोड़कर दूसरी जगह चले गये परन्तु सुधार होने के बजाय बिगड़ता ही गया औल उसी कारण किसी बात को लेकर कमरे मे फाँसी लगा ली पत्नी बचाव हेतु आसपास लोगो से गुहार लगाई लेकिन पति के व्यवहार को देखते हुए कोई वहाँ गया नही और उसकी मौत हो गयी इसकी जानकारी पत्नी ने महुआँडाबर चौकी पर दी पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दी।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel