समाजवादी युवजन सभा  द्वारा सदस्यता अभियान।  नौजवान को जोड़ने का लक्ष।

समाजवादी युवजन सभा  द्वारा सदस्यता अभियान।  नौजवान को जोड़ने का लक्ष।

मेजा प्रयागराज। सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर चल रहे छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान के क्रम समाजवादी युवजन सभा यमुनापार प्रयागराज के जिला अध्यक्ष नितेश तिवारी ने नौ अगस्त से लगातार सदस्यता अभियान चला लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं ।साथ ही छात्रों नौजवानों से तमाम विषयों पर लोगों का सुझाव भी ले रहे हैं।
 
जिस कार्यक्रम में पार्टी ने प्रभारी भी नियुक्त किया कार्यक्रम प्रभारी के रूप आशुतोष ओझा हरी ओम लाला हैं।सदस्यता अभियान कार्यक्रम में सयुस जिला अध्यक्ष नितेश तिवारी ने कहा की भाजपा सरकार ने किसानो नौजवानो व्यापारियों सभी को धोखा दिया है। ‌जनता से झूठे वादे किए।किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई नौजवानों को नौकरी, रोजगार नहीं मिला,व्यापार बर्बाद हो गया महंगाई, बेरोजगारी के साथ साथ बिजली एवम कानून व्यवस्था ध्वस्त है।
 
तिवारी ने कहा की उत्तर प्रदेश की स्थिति बहुत खराब है।भाजपा सरकार में किसी को न्याय नहीं मिल सकता। हर वर्ग में निराशा है।जनता अन्याय अत्याचार गरीबी बेरोजगारी मंहगाई से परेशान है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आकाश मिश्रा अमन कुमार उमेश कनौजिया,पप्पू पासी,रामप्रकाश मौर्य,विपिन पांडेय,मनोज पाल,हबीब सिद्दकी,मान सिंह यादव,अनिकेत विश्वकर्मा आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel