कुशीनगर : अपराधियों ये कुशीनगर हैं यहां जुर्म का हिसाब खटाखट करती हैं पुलिस 

रामकोला क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में दो ईनामी बदमाश घायल, दो गिरफ्तार

कुशीनगर : अपराधियों ये कुशीनगर हैं यहां जुर्म का हिसाब खटाखट करती हैं पुलिस 

कुशीनगर। जनपद में नवागत तेजतर्रार युवा पुलिस कप्तान संतोष कुमार मिश्रा जबसे कदम रखे हैं तबसे जनपद में आतंक फैलाने वाले हो या जरायम में पैर पसारने या समाज में अशांति दहशत मचाने वालों की पुलिस सिलसिलवार खटाखट पटापट हिसाब कर रही हैं, जैसे फायरिंग कर नर्तकियों को उठाने डर दहशत का माहौल बनाने की चर्चा में आए दबंग बदमाशो की हिसाब कुशीनगर पुलिस भी चुन–चुन के कर रही हैं। 
 
जनपद के थाना रामकोला क्षेत्रांतर्गत आज सोमवार/मंगलवार की रात्रि में पुलिस मुठभेड़ में 25,000 रुपये के ईनामिया वांछित दो अभियुक्त गोली लगने से हुए घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया। जिसमे निसार अंसारी पुत्र रहिमल अंसारी साकिन लक्ष्मीगंज थाना रामकोला, आदित्य साहनी पुत्र कमलेश साहनी निवासी बभनौली थाना कप्तानगंज, आदित्य साहनी पर पूर्व के भी 03 मुकदमें दर्ज है। दोनों अभियुक्त कल रात्रि में फायरिंग कर 02 युवतीयों को उठा ले जाने के मामले में वांछित थे। 
IMG_20240910_070103
 
5 असलहा दो फॉर्चुनर गाड़ी सहित आठ गिरफ्तार 
 
फायरिंग कर नर्तकी युवतियों को अगवा करने के मामले में अब तक पुलिस मुठभेड़ सहित कुल 08 लोगों की गिऱफ्तारी की जा चुकी है। दो फार्चुनर गाड़ी एवं 05 असलहा मय कारतूस बरामद किया जा चुका है। प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
 

घटना उपरोक्त के संबध में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा की बाईट-

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel