कल है डाला छठ, स्वागत में पडरौना की सैकड़ों घाट सजधज कर तैयार
On
कुशीनगर। नगरपालिका परिषद पडरौना के नगरीय व विस्तारित क्षेत्रों में महापर्व छठ पूजा हेतु नपाध्यक्ष विनय जायसवाल के नेतृत्व में विगत सप्ताह भर से हो रही तैयारी हर बुधवार को छठ घाट पर सुनियोजित व्यवस्था के रूप में दिखाई दी। पालिका अध्यक्ष जायसवाल से वार्ता के क्रम में उन्होंने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र में 100 से अधिक छठ घाटों को साफ सफाई कर पूजन हेतु तैयार किया जा चुका है। घाट के किनारे घास की सफाई के अलावा, भूमि का समतलीकरण, बेदियों की पेंटिंग, व घाट तक आने जाने वाले मार्ग के दोनों तरफ चूना गिराकर व प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ कर वृहद रूप से महापर्व छठ की तैयारी पूरी हो चुकी है।अपने सम्बोधन में उन्होंने छठ को लेकर अपनी योजनाओं को बताते हुए कहा कि पूरे क्षेत्र में माताओं को घाट तक पहुंचने के लिए 200 की संख्या में निःशुल्क वाहन के अलावा हर छठ घाट पर चाय, पेयजल की व्यवस्था, पब्लिक अड्रेस सिस्टम, टेण्ट का प्रबंध, प्रकाश की समुचित व्यवस्था के अलावा आपातकालीन सेवा हेतु फर्स्ट एड सुविधा भी दी गयी है जिससे घाट पर आने वाली व्रती माताओ के अलावा उनके परिजनों को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े। राज्य व केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत सभी सुविधाओं का ध्यान रखते हुए सभी को बधाई एवं शुभकामना संदेश भी प्रेषित किया।
इस मौके पर उनके साथ ईओ संतराम सरोज,प्रतिनिधि मनीष जायसवाल जेई आर बी प्रसाद, सफाई निरीक्षक रियाजुद्दीन, पथप्रकाश लिपिक महेंद्र चौधरी, सफाई नायक अरुण सिंह, अनिल मौर्य, अब्दुल लतीफ, दयाशंकर के अलावा आलोक विश्वकर्मा, विनय पाण्डेय,ब्रजेश शर्मा मंथन सिंह, सर्वेश उपाध्याय, मानस मिश्र, रामु पाण्डेय, रितेश जायसवाल गिरिजेश चौहान, अंशु जायसवाल मिंटू कुशवाहा, अनिल चौधरी, अंकित अग्रवाल, राहुल मद्धेशिया, सूरज चौरसिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Tags: kushinagar
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले बवाल! भाजपा प्रदेश महासचिव विनोद तावड़े पर 5 करोड़ बांटने का आरोप।
19 Nov 2024 22:10:47
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग से चंद घंटे पहले राज्य में बवाल हो गया...
अंतर्राष्ट्रीय
यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
18 Nov 2024 18:00:55
International Desk रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...
Comment List