कानपुर में दो जगह लगी आग को फायर ब्रिगेड ने बुझाया 

कानपुर में दो जगह लगी आग को फायर ब्रिगेड ने बुझाया 

कानपुर। कानपुर नगर में आज में आज दो स्थानों पर हुआ भीषण अग्निकांड अग्निशमन अधिकारियों ने पाया अग्निकांड पर काबू। आज दिनांक 6 नवंबर को 08:06 पर मिनी कंट्रोल द्वारा सूचना मिली कि बजरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत पी रोड क्षीर सागर मिष्ठान के पास दुकान के नीचे बने प्लास्टिक गोदाम बेसमेंट में आग आग लगी है जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये 02 एमएफई मय यूनिट एफएसएसओ प्रदीप कुमार शर्मा सहित  करनलगंज से  उक़्त घटना स्थल के लिए रवाना हुई ।
 
IMG-20241106-WA0226फायर यूनिट ने धुएं में बा सेट का प्रयोग करके कड़ी मस्कत के बाद आग को  पूर्ण  रूप से बुझा दिया गया
स्थानीय लोगों द्वारा अग्निशमन विभाग की भूरी भूरी प्रशंसा की गई मौके पर 01 एमएफई फजलगंज से व 01 एमएफई लाटूश रोड से उपस्थित रहीं कोई जनहानि नही। दूसरी घटना में आज  03:05 पर मिनी कंट्रोल द्वारा सूचना मिली कि बजरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत पी रोड गोपाल टॉकीज के पास दुकान में आग लगी है जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये 01 एमएफई मय यूनिट  करनलगंज से  उक़्त घटना स्थल के लिए रवाना हुई। फायर यूनिट ने अल्प समय में आग को  पूर्ण  रूप से बुझा दिया गया कोई जनहानि नहीं हुई।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel