सपा ने कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का आरोप लगा सीपी को दिया ज्ञापन 

सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में पीडीए मिशन के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किए जाने पर सपा ने कमिश्नर पुलिस को ज्ञापन सौंपा 

सपा ने कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का आरोप लगा सीपी को दिया ज्ञापन 

कानपुर। शनिवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर  सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में सपा बूथ प्रभारियों पीडीए मिशन युवा टीम को फर्जी मुकदमे में फंसाने के लिए घरों से बुलाकर दहशत पैदा करके उत्पीड़न कर रहे हैं जिसे सपा ने 48 मतदान केद्रों के 275 बूथों का आंकलन कराकर पूरी रिपोर्ट सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव तथा चुनाव आयोग को संबोधित ज्ञापन महानगर पुलिस कमिश्नर को देकर उत्पीड़न तथा भय के माहौल पर रोक लगाने की मांग की है।
 
ज्ञापन के मध्यम से प्रतिनिधिमंडल ने बताया है कि कानपुर महानगर सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के चुनाव में बूथों पर कार्यरत सपा कार्यकर्ताओं का पुलिस द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है तथा उन्हें थाने में बुलाकर धमका कर झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है जिसकी वजह से कार्यकर्ताओं में दहशत का माहौल है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और उसकी पीडीए की युवा टीम मतदाताओं के द्वार जाने पर यदि झंडा हाथ में है और पांच की संख्या है तो उन्हें रोका जाता है जबकि चुनाव आयोग द्वारा जनसंपर्क में पांच कार्यकर्ताओं को एक साथ चलने की छूट देता है। फिर भी सपा कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है।
 
 प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद, कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी, पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया, पूर्व एमएलसी एवं प्रभारी सुनील सिंह साजन, विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक हसन रूमी प्रदेश सचिव के के शुक्ला सह प्रभारी प्रेम प्रकाश सहित तमाम सपा नेता शामिल थे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
भगवती वंदना 
संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी।