जीजा के प्यार में पागल पत्नी ने पति के साथ खेल ऐसा खेल कि. पति को मिलीमौत

जीजा के प्यार में पागल पत्नी ने पति के साथ खेल ऐसा खेल कि. पति को मिलीमौत

बस्ती। बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के कुसौरा निवासी रामस्वरूप चौधरी की पत्नी
 अपने जीजा के साथ मुंबई चली गई और उसके बाद जीजा से पति को फोन कराया कि वह मुंबई में मिल गई है। और जब पति मुंबई पहुंचा तो उसे तीन लोगों नें पीट-पीट कर मार डाला |यहां बताते चलें कि पूरा मामला बस्ती के कलवारी थाना क्षेत्र का है। जहां पर कुसौरा बाजार में रहने वाले रामस्वरूप का विवाह नौ वर्ष पूर्व नंदिनी चौधरी के साथ हुआ था। उनके घर पर उसका साढ़ू अमृत चौधरी अक्सर आया-जाया करता था और वह नंदिनी को भी अक्सर अपने घर ले जाता था।
 
एक सितंबर को अमृत चौधरी, रामस्वरूप के घर आया और उसकी पत्नी नंदिनी को बहला फुसलाकर मुंबई लेकर चला गया |जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट कलवारी रामस्वरूप चौधरी ने थाने में दर्ज कराई गई।
26 अक्टूबर को अमृत चौधरी नें रामस्वरूप को फोन करके बताया कि उसकी पत्नी मुंबई में मिल गई है और वह आकर उसको ले जाए। पत्नी के मिलने की सूचना पर 28 अक्टूबर को रामस्वरूप अपने ग्राम के ही रहने वाले अब्दुल कलाम के साथ मुंबई गया। मुंबई पहुंचने पर रामस्वरूप को अमृत चौधरी, विनय उपाध्याय और अब्दुल कलाम नें जमकर पिटाई वीडियो वायरल होने से आरोपियों के होश उड़ गए।
 
एक नवंबर को परिजनों को सूचना मिली कि रामस्वरूप की मौत हो गई है।  उसके बाद परिजन मुंबई गए और शव को लेकर गांव आए और अंतिम संस्कार किया गया।मृतक के भाई लालजी चौधरी नें कलवारी थाने में तहरीर देकर अपने भाई की हत्या के लिए उसकी पत्नी नंदिनी, अमृत चौधरी, अब्दुल कलाम और विनय उपाध्याय के खिलाफ शिकायती प्रार्थना पत्र दिया।
लेकिन घटनास्थल मुंबई होने की वजह से स्थानीय थाने पर कोई कार्रवाही नहीं हुई उसके बाद लालजी चौधरी नें पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर उक्त लोगों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया।
 
उक्त मामले में नंदिनी नें अपना एक बयान जारी किया कि उसके पति का मुंबई में झगड़ा हो गया था, जिससे उनकी मौत हुई है | वह अपनी मर्जी से मुंबई आई थी।उक्त मामले में क्षेत्राधिकार कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी अपने बयान जारी कर कहा कि विगत 19 सितंबर को कलवारी थाने में नंदनी चौधरी के गुमशुदगी के तहरीर के आधार पर 21 सितंबर को मुकदमा पंजीकृत किया गया था | मामले की जांच की जा रही है |
जांच के आधार पर जो निष्कर्ष निकलेगा, उसके अनुसार विधिक कार्रवाही की जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्लामिक देशों की बैठक के बीच सऊदी के विदश मंत्री अचानक भारत पहुंचे, जयशंकर ने बुलाया इस्लामिक देशों की बैठक के बीच सऊदी के विदश मंत्री अचानक भारत पहुंचे, जयशंकर ने बुलाया
International Desk  सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद भारत की धरती पर उतर चुके हैं।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
भगवती वंदना 
संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी।