स्कूल वैन की आमने_सामने भिड़ंत

कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात

स्कूल वैन की आमने_सामने भिड़ंत

12 घायल बच्चों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, ग्रामीण बोले स्पीड बहुत ज्यादा थी

 सिराथू तहसील प्रभारी नितिन कश्यप

सिराथू कौशाम्बी।

कोखराज के जलालपुर टेगांई में निजी स्कूल की दो वैन आपस में टकरा गई। वैन की टक्कर से उसमें सवार एक दर्जन बच्चे घायल हो गए है।घायलों को ग्रामीणों ने निजी मदद नजदीकी में अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ प्रथमिक उपचार के बाद बच्चों को‌ घर के लिए छोड़ दिया गया। पुलिस ने हादसे की सुचना पर वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

सिराथू में महर्षि दयानन्द सरस्वती स्कूल संचालित है स्कूल में बच्चों को दूर दराज से लाने व ले जाने के लिए वैन की सुविधा अभिभावकों को मुहैया कराई गई है बृहस्पतिवार की दोपहर स्कूल की छुट्टी के बाद स्कूल की वैन बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रही थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक जल्दी जल्दी बच्चों के स्कूल से घर छोड़ने की कोशिश में वैन के ड्राइवर बच्चों को लेकर तेज गति से आ जा रहे थे। टेगांई जलालपुर गाँव के समीप महर्षि दयानन्द सरस्वती स्कूल की दो वैन आपस में आमने-सामने से टकरा गई। दोनों वैन में सवार करीब 12 बच्चों चोटिल हो गए। 

वैन से घायल बच्चों को स्थानीय लोगों ने अपने प्रयास से बहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल पहुचाया। घायल बच्चों में आशुतोष, अंशुमान, हिमांशु, आर्यन, राकेश, आंशिक, अंशपाल, रितिक, उमेश, सामने आए हैं निजी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया सड़क हादसे में घायल बच्चों को मामूली चोट लगी थी जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने की इजाजत दे दी गई है।

थाना प्रभारी दुर्गेश गुप्त ने बताया घायल बच्चों को इलाज के बाद घर भेज जा चुका है। हादसे का शिकार पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लिया है पीड़ित परिवार से तहरीर की मांग की गई है तहरीर मिलने पर संबंधित की खिलाफ कानूनी कारवाई जाएगी।

 

 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट। श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|