नसीम सोलंकी की जीत पर सपा नेताओं ने मनाया जश्न
मतदाताओं अधिवक्ताओं व्यापारियों फुटकर व्यापारियों छात्रों ने लोकतंत्र के पर्व पर शानदार विजय - हाजी फजल महमूद
On
कानपुर। शनिवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने पीडीए मिशन की टीम व्यापारियों छात्रों अधिवक्ताओं फुटकर व्यापारियों छात्रों के व्यापक उत्साह के साथ सपा प्रत्याशी श्रीमती नसीम सोलंकी की 8629 वोटो से ऐतिहासिक विजय पर संबोधन करते हुए कहा कि पीडीए मिशन का सीसा मऊ विधानसभा मे जीत.से परचम लहराने की बेला आरंभ हो गई है जो लोकतंत्र पर्व पर ऐतिहासिक विजय 2027 में परिवर्तन का संदेश देकर पीडीए मिशन और मजबूती से आगे बढ़ेगा।
कानपुर महानगर के महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर ने बताया व्यापारिक संगठनों अधिवक्ताओं छात्र नेताओं फुटकर व्यापारियों तथा पीडीए मिशन की युवा टीम ने सपा के विजय बेला पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी तथा मैनपुरी की सांसद माननीया डिंपल यादव जी की संदेश यात्रा के व्यापक सफलता पर बधाइयों का ताता लग रहा है।
सपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने कहा कि जनता को बधाई के साथ पीडीए मिशन की जिम्मेदारी बढ़ गई है जो सीसा मऊ की जनता की भावनाओं को लेकर तथा पूरे शहर के सुख-दुख में भागीदारी निभाकर पीडीए उनके साथ जुड़कर परिवर्तन को और मजबूत करेगा। प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद प्रभारी सुनील सिंह साजन प्रदेश सचिव के के शुक्ला,विधायक अमिताभ बाजपेई,विधायक मोहम्मद हसन रुमी, महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,नंदलाल जयसवाल,रजत मिश्रा, आनंद शुक्ला,शबाब अबरार,महेन्द्र सिह बडे ठाकुर,अर्पित त्रिवेदी,अरमान खान,दीपक खोटे, शादाब आलम,सुलेखा यादव,अर्पणा जैन,नीतेंद्र यादव,कमलेश यादव,मुकेश दीक्षित,आसिफ खोखर,कादिर सिद्दीकी, मुमताज मंसूरी,शादाब खान,मनोरमा त्रिवेदी, पूजा यादव आदि लोग मौजूद रहे। ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
राहुल गांधी ने मोदी-अडानी गठजोड़ पर फिर बोला हमला, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल।
24 Nov 2024 16:48:48
नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अडानी रिश्वतकांड को लेकर एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला...
अंतर्राष्ट्रीय
यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
18 Nov 2024 18:00:55
International Desk रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...
Comment List