चोरो ने आधा दर्जन दुकानो के ताले चटका कर प्रशासन को दिया सलामी 

पराऊगंज बाजार मे कई दुकानदारों के तालो को तोड़ा 

चोरो ने आधा दर्जन दुकानो के ताले चटका कर प्रशासन को दिया सलामी 

जौनपुर पराऊगंज

पराऊगंज बाजार में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने कई दुकानदारों के दुकान का ताला चटका कर दुकान में रखे नगदी रुपए उठा ले गए।

प्राप्त मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात मे पराऊगंज के तमाम व्यापारियों ने व्यापार कर रात में घर को चले गए रविवार की सुबह गुलाब प्रजापति ने अपने दुकान कुटीर चक्के स्थित रोड पर पुस्तक घर का शटर खोलने के लिए गए तो दुकान का शटर पहले से खुला था दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा एवं डीबीआर गायब था जिसकी सूचना स्थानीय चौकी पराऊगंज चौकी प्रभारी प्रतिमा सिंह को दिया।

चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच कर जांच पडताल कर रही थी कि कुछ अन्य व्यापारियों के दुकान का ताला चटका मिला जिसमें मुख्य रुप अनुपम मेडिकल, जी नेट कम्प्यूटर, हर्ष ज्वैलर, विशाल ज्वैलर का ताला शटर खुला मिला।

वही चोर रात मे चोरी करने से थके नही थे और पराऊगंज चौकी से महज 25 मीटर की दूरी पर प्रशासन को सलामी देते हुए चौराहे पर स्थित चौरसिया पान भंडार सौम्य चौरसिया के शटर को कटर मशीन से काटकर गले में रखे नगदी साफ कर गए वहीं अन्य दुकान मुकुंद लाल ज्वैलर्स के शटर को तोड़ने का प्रयास किए लेकिन टूट नहीं पाया।

उपरोक्त स्थिति घटनाक्रम को प्रशासन एवं उच्च अधिकारियों को सूचना व्यापारियों के द्वारा दी गई लेकिन तकरीबन तीन घटे बीत जाने के बाद कोई उच्चाधिकारी मौके पर नहीं पहुंच सके जिससे पराऊगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद यादव अनुराग वर्मा चंदन सेठ एवं अन्य व्यापारियों की उपस्थिति में पुलिस प्रशासन हाय हाय के नारे लगने लगे।

स्थिति बिगड़ते हुए देखकर अनुराग ने व्यापारियों से आग्रह किया एवं प्रशासन की मदद से फॉरेंसिक जांच टीम मौके पर बुलाकर बाजार को जाम मुक्त करवाते हुए चोरी हुई सभी दुकानों के नमूने इकट्ठा करवाए। पूरे घटना प्रकरण को देखते हुए चौकी प्रभारी प्रतिमा सिंह ने बताया कि जल्द से जल्द जांच की प्रक्रिया पूर्ण कराकर चोरो को गिरफ्तार किया जायेगा।

इस मौके पर तमाम व्यापारी उपस्थित रहे पूरे घटनाक्रम को देखते हुए बाजार की सभी दुकान दोपहर तक बंद रही घटना के होने से सभी व्यापारियों में दहशत का माहौल व्याप्त है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट। श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|