महाराजगंज : सड़क पर चलने के लिए हिदायत , भारी वाहन, ट्रैक्टर ट्राली पर लगाया गया रिफ्लेक्टर

महाराजगंज : सड़क पर चलने के लिए हिदायत , भारी वाहन, ट्रैक्टर ट्राली पर लगाया गया रिफ्लेक्टर

महराजगंज । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीना के निर्देशन में प्रभारी यातायात अरुणेद्र प्रताप सिंह द्वारा महराजगंज शहर क्षेत्र में लोगों को यातायात नियम के बारे में जागरुक करते हुए तथा स्कूल में चलने वाले बसों का फिटनेस, बीमा, और डी एल, सेफ्टी मेजर गैस किट व फर्स्ट एड किट इत्यादि को चेक किया गया । दोषी पाए गए वाहन चालकों वाहनों को एम० वी०एक्ट के तहत नियमानुसार ई-चालान की कार्यवाही किया गया । वाहन चालकों को निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने के लिए निर्देशित किया गया तथा सही गैस किट और पर्याप्त मात्रा में फर्स्ट एडबॉक्स लेकर

सड़क पर चलने के लिए दिया गया हिदायत

नाबालिग बच्चो को वाहन न चलाने, तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट के वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के बारे में बताया गया । अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की भी अपील की गयी ।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel