स्वास्थ्य अनमोल धन है - अताउल अंसारी
On
भदोही- साइकिलिंग क्लब के तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज से पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान साइकिल यात्रा निकाली गई।अताउल अंसारी की अध्यक्षता में निकली साइकिल यात्रा को वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एस एस यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।साइकिल यात्रा आरंभ होकर शहीद तिराहा, झिलियापुल, गोपपुर, अमवा, नटवा होते हुए माधोसिंह तिराहा पहुंची।
वहां पहुँचने पर समाजसेवी आशिफ अली गुड्डू बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ मौजूद रहें और सभी साइकिल चालकों का जोरदार स्वागत किया। आशिफ अली गुड्डू ने कहा कि स्वस्थ तन और स्वस्थ मन के लिए सुबह का व्यायाम बहुत जरूरी है। अगर आप स्वस्थ रहते है तो अपने काम धंधे को अच्छे से कर पाते है। सभी को चाहिए कि आसपास के काम साइकिल से या पैदल करे, खुद भी स्वस्थ रहे और पर्यावरण को भी स्वच्छ रखें।
आशिफ अली गुड्डू ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को रवाना किया और साइकिल लेकर यात्रा में शामिल हुए। साइकिल यात्रा पुनः आरंभ होकर घाटमपुर, जयरामपुर, घोसिया पश्चिम मोहाल, चमनगंज, घोसिया बाजार, भवानीपुर, नूरबाग के आस पास का भ्रमण करते हुए *वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ, वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा, हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है पुरे भदोही को स्वस्थ बनाना है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा, भारत माता की जय, वन्दे मातरम* का नारा लगाते हुए लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के बारे में जागरूक करते हुए पंचायत भवन माधोसिंह में इसका समापन हुआ ।
साइकिल यात्रा में ई सहर्ष, दिलशाद अली, मो असलम, आतिफ अंसारी, सलाउद्दीन अंसारी, सरफराज अहमद, कमलेश कश्यप, महमूद आलम, इम्तियाज अहमद, प्रमोद मौर्य, मैनू अली, फैज आलम, महेंद्र यादव, समीर शेख, फरमान अली समेत आदि रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
महाकुंभ में भीषण आग लगने वाले स्थान का सीएम योगी ने किया निरीक्षण!
19 Jan 2025 20:26:41
प्रयागराज।महाकुंभ में भीषण आग लगने वाले स्थान का सीएम योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण किया। प्रयागराज में महाकुंभ में शास्त्री ब्रिज...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List