विकास के पथ पर अग्रसर फैज़ुल्लाहगंज द्वितीय वार्ड,लखनऊ
लखनऊ
नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्डों में से एक फैज़ुल्लाहगंज द्वितीय वार्ड वर्ष 2023 के पहले चुने गए जन प्रतिनिधियों द्वारा की गयी उपेक्षा के कारन अत्यंत पिछड़ा वार्ड था, जब से श्रीमती प्रियंका बाजपेयी इस वार्ड की पार्षद निर्वाचित हुयी है, तबसे इस वार्ड की सफाई व्यवस्था एवं सड़क और नाली निर्माण लगातार हो रहा है l
गन्दगी और जलभराव के कारन यहाँ हर वर्ष संक्रामक रोग फैलते थे जिससे की बहुल लोग काल के गाल में समां जाते थे,परन्तु श्रीमती प्रियंका बाजपेयी के पार्षद निर्वाचित होने के बाद से उनके पति और पार्षद प्रतिनिधि एवं पूर्व मंडल महामंत्री भाजपा अंकुश बाजपाई द्वारा लगातार क्षेत्र का भ्रमण करके और जनसम्पर्क बनाकर वार्ड में लगातार विकास कार्य कराये जा रहे है I
भाजपा के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व सभासद एवं लोकप्रिय वरिष्ठ नागरिक विनोद बाजपेयी के कुशल निर्देशन और उनके अनुभव का भी लाभ पार्षद प्रियंका बाजपेयी जी को मिल रहा है, जिससे विकास कार्य तेज गति पकड़ रहे है, पार्षद प्रतिनिधि अंकुश बाजपाई के द्वारा न केवल नगर निगम निधि से विकास कार्य कराये जा रहे है l
अपितु स्थानीय विधायक व स्थानीय सांसद निधि के अतिरिक्त वो अपने अथक प्रयास से अन्य सांसदों, विधायकों, मंत्रियों से आदि से भी निधि लेकर क्षेत्र में विकास कार्य करा रहे है, जिनमे प्रमुख रूप से सुधांशु त्रिवेदी, महेंद्र पांडेय, सुरेश खन्ना जी प्रमुख है, पूरा बाजपेयी परिवार क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित है और लगातार अथक प्रयास कर रहा है, क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, कूड़ा उठान एवं सफाई व्यवस्था बेहद सुदृढ़ हुयी है l
लगातार नयी सडकों का जाल बिछाया जा रहा है प्रियंका बाजपेयी के कुशल नेतृत्व में I इसी प्रकार से यदि सभी जनप्रतिनिधि इस क्षेत्र के विकास के लिए प्रयत्नशील हो जाये तो 2028 तक फैज़ुल्लाहगंज द्वितीय वार्ड विकसित वार्डों की श्रेणी में आ जायेगा I
Comment List