गरीबी एक बीमारी है आरक्षण उसकी दवाई-डॉक्टर संजय निषाद
On
बस्ती। बस्ती जिले में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद बस्ती पहुंचे, मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि गरीबी एक बीमारी है आरक्षण उस की दवाई है, आरक्षण से ही चमार भाइयों को सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि मिली है, जब उसी किताब में लिखा है कि चमार भाई लेदर मैन, धोबी वॉशर मैन लेकिन फिशर मैन फिसल गए, जिनसे फुसला कर वोट ले ले रहे हैं, हमारे कुछ विभीषण हैं इन्हीं के समय में कांग्रेस, सपा, बसपा में हमारा वोट लूटा गया अब वही लोग भाजपा में आ गए हैं, वही हमारा वोट लुटवा रहे हैं, इनको पता है कि लुटवाने वालों को हटाओ दिलाने वालों के पास आओ, वही लोग आज सरकार को गुमराह कर रहे हैं, वहीं लोग आज भाजपा का वोट घटा रहे हैं, रवि किशन जी पहली बार 3.5 लाख वोट से जीते उस के बाद एक लाख वोट से जीते, वही लोग हैं।
जो जगह जगह मंच लगा कर कहे कि आरक्षण नहीं तो वोट नहीं, आरक्षण एक नीतिगत फैसला है और उस का समाधान नेता से नहीं नीति से हो सकता है, बीजेपी नीति बनाना चाहती है लेकिन विभीषण जा कर कह देते हैं कि डॉक्टर आंबेडकर हो जायेगा,निषादों का कांशीराम हो जाएगा, निषाद सुरक्षित हो जाएंगे, ढेर सारे विधायक और सांसद हो जाएंगे, आप के लिए खतरा हो जाएगा, विभीषण की बात मान की बीजेपी ने फिर नुकसान हो गया, मैं चाहता हूं इन विभीषणों को किनारे किया जाए,कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि जबतक चमार भाई दूसरों का झंडा उठाते थे।
तो बनते थे अंधा, चलता था बेईमानों का धंधा, चमार भाई पीठ पर खाते थे डंडा, जब से उन लोगों ने उठा लिया अपना झंडा, बंद हो गया बेईमानों का धंधा अब नहीं खाते पीठ पर डंडा, उसी तरह से मैं कहता हूं,जब तक तुम बेईमानों का उठाओगे झंडा तब तक पीठ पर खाओगे डंडा, उठा लो अपना डंडा उस में लगा लो जय निषाद राज का झंडा, अब न खाओ पीठ पर डंडा अब न बनो अंधा, बंद कराओ इनका धंधा अब ले लो अपना हिस्सा, मैं चाहता हूं, माननीय अखिलेश यादव जी के समय पर 31 दिसम्बर 2016 को ओबीसी से निकला गया था, जब उन्हीं के समय की अधिसूचना जारी है तो समाजवादी पार्टी साथ दे, 9 प्रतिशत ओबीसी से अति पिछड़ा का हिस्सा काट दिया जाए,और एससी में जोड़ दिया जाए इधर चमार और पासी भाई विरोध नहीं करेंगे।
उधर वो भी विरोध नहीं करेंगे हमें गलती से ओबीसी में डाला गया था हम पहले से अनुसूचित जाति में थे,हमने सेना बनाई है रावण को खत्म करने के लिए, जो दुख देने वाले रावण हैं उनको हटाना है, हम चाहते हैं जो कुछ अधिकारी विभीषण है उनको भाजपा पहचाने, जो हरवाने वाले हैं उनको किनारे करे, जो रहते हैं भाजपा में और काम करते हैं सपा का, सरकार और भाजपा अलग है, सरकार अच्छा काम कर रही, उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाया, माफिया मुक्त बनाया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
महाकुंभ में भीषण आग लगने वाले स्थान का सीएम योगी ने किया निरीक्षण!
19 Jan 2025 20:26:41
प्रयागराज।महाकुंभ में भीषण आग लगने वाले स्थान का सीएम योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण किया। प्रयागराज में महाकुंभ में शास्त्री ब्रिज...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List