बांसगांव को हराकर मुबारकपुर ने जीता उद्घाटन मैच
-फुटबाल प्रतियोगिता
On
रूद्रपुर, देवरिया। स्व0 सत्यकेतु चौहान उर्फ बंटी एवं स्व0 कमलाकांत गुप्त की स्मृति में आदर्श टाउन क्लब सेवा समिति द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ डीएन इण्टर कॉलेज के मैदान में किया गया। उद्घाटन मैच टाउन क्लब बांसगांव तथा स्पोर्टिंग क्लब मुबारकपुर के बीच खेला गया। 90 मिनट तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। 5 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया फिर भी कोई गोल नहीं कर सका । पेनॉल्टी शूट से मुबारकपुर की टीम ने बांसगांव को 3-0 से हरा दिया।
मैच का शुभारंभ भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छट्ठेलाल निगम ने स्व0 सत्यकेतु चौहान उर्फ बंटी एवं स्व0 कमलाकांत गुप्त के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन करने के बाद फीता काटकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। जहां स्पोर्टिंग क्लब मुबारकपुर की टीम ने टाउन क्लब बांसगांव को 3-0 से हराकर मैच जीत लिया। मैच में निर्णायक की भूमिका छपरा बिहार के मुस्तकीम आलम ने तथा लाइनमैन की भूमिका तुलसी निगम व सूरज कुमार गोंड़ ने निभाई।
इस अवसर पर सुरेंद्र देव मिश्र, प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह, इंजी0 करूणेश त्रिपाठी, संजय कुमार यादव, ओमप्रकाश गुप्ता, नंदकिशोर गांधी, ओमप्रकाश जायसवाल, सभासद जयरतन चौरसिया, शिवकृपाल पाण्डेय, प्रेम तिवारी, बृजेश वर्मा, आशुतोष गाँधी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कमेंट्री का कार्य तारकेश्वर विश्वकर्मा व रामेश्वर विश्वकर्मा ने किया। अगले दिन का पहला मैच 12 बजे से देवरिया और मऊ के बीच तथा दूसरा मैच 2 बजे से रूद्रपुर एवं महराजगंज के मध्य खेला जाएगा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
महाकुंभ में भीषण आग लगने वाले स्थान का सीएम योगी ने किया निरीक्षण!
19 Jan 2025 20:26:41
प्रयागराज।महाकुंभ में भीषण आग लगने वाले स्थान का सीएम योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण किया। प्रयागराज में महाकुंभ में शास्त्री ब्रिज...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List