मेढ़ी में स्टेडियम बनाने की सभी बाधा की जाएगी दूर-जिलाधिकारी

महर्षि आजाद राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता मेढ़ी का जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ

मेढ़ी में स्टेडियम बनाने की सभी बाधा की जाएगी दूर-जिलाधिकारी

फीता काटकर व नारियल फोड़कर जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

वाराणसी व कानपुर क्रिकेट टीम का डीएम ने कराया टॉस, बुके व स्मृति चिन्ह देकर आयोजन समिति ने किया स्वागत, कानपुर की टीम ने जीता उद्घाटन मैच
 
भदोही।सुरियावां क्षेत्र के महर्षि आजाद मैदान मेढ़ी में तेजधर ब्रह्मबाबा खेल समिति की ओर से आयोजित महर्षि आजाद राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता मेढ़ी का मुख्य अतिथि जिलाधिकारी विशाल सिंह ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर ने शुभारम्भ किया।प्रतियोगिता का पहला मुकाबला वाराणसी व कानपुर के बीच खेला गया।जिसमे कानपुर ने वाराणसी को 14 रनों हराकर अपने विजय अभियान की शुरुआत की।
उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता हैं।
 
खेल ही ऐसी चीज हैं जिसमे हारने वाला खिलाड़ी व टीम सीखती हैं।विजयी टीम व खिलाड़ी तो उत्साह में रहते है हारने वाली टीम अपनी कमियों को दूरकर बेहतर प्रदर्शन के लिए सीखती हैं।मैदान को स्टेडियम बनाये जाने के सवाल पर जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कहा कि हमारे संज्ञान में यह प्रकरण पहली बार आया हैं।इसके लिए सम्बंधित विभागों से रिपोर्ट व जानकारी लेकर इस मैदान को स्टेडियम बनाने की सारी बाधाए दूर की जाएगी।इससे पूर्व आयोजन समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि का बुके व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
 
उद्घाटन मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी कानपुर की टीम ने निर्धारित बीस ओवरों में आठ विकेट पर 142 रन बनाए जिसमें एकलव्य ने 36 साहुल वर्मा ने 33 व अजीत यादव ने 16रन बनाए।वाराणसी के गेदबाज आयुष व शनी यादव ने दो दो विकेट लिए सुजीत व योगेंद्र व स्वंतत्र को एक एक विकेट मिला।जबाब में खेलने उतरी वाराणसी की टीम उन्नीस ओवर में 128 रन बनाकर सिमट गई।वाराणसी के बल्लेबाज अनुराग ने 54 व दिव्यांश ने 16 रन बनाए बाकी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नही पहुँच सके ।कानपुर के गेदबाज सुमित यादव ने चार विकेट लिए ,साहुल वर्मा व अजीत यादव को दो दो सफलताए मिली।समिति के मीडिया प्रभारी राजमणि पांडेय ने बताया कि अगला मैच जौनपुर व गाजीपुर के बीच खेला जाएगा।
 
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव सचिव अमर बहादुर सिंह,डॉ. अजय पांडेय,लक्ष्मीकांत जायसवाल, कृष्णावतार त्रिपाठी राही,विजय शंकर राय,,राजकुमार,मथुरा यादव,सन्तोष प्रजापति, दिनेश यादव,जेपी सिंह ,रमाकांत मिश्रा,रामजीत,विपिन राय ,मनोज गौतम,राहुल,परमेन्द्र गौतम ,चंद्रेश,श्याम यादव,शिवधनी यादव आदि बहुत से लोग मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel