ऑल इंडिया जमीअतुर राईंन का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न
पसमांदा बिरादरी के उत्थान के लिए कार्य करने का आवाह्न
On
कानपुर। आज दिनांक 19 जनवरी 2025 को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ऑल इंडिया जमीअतुर राईंन एवं उत्तर प्रदेश जमीअतुर राईंन के तत्वाधान में सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन मंडल अध्यक्ष मोहम्मद हारुन राईंन के निवास ओ ब्लॉक सब्जी मंडी किदवई नगर मे हुआ जहां प्रदेश भर से संगठन के पदाधिकारी एवं जिम्मेदार पहुंचे।
समारोह में नगर कमेटी का गठन भी हुआ कार्यक्रम में मौजूद राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जनाब हाजी मोहम्मद मोईन राईंन ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी बिरादरी पसमांदा है जिस के उत्थान के लिए हमारा संगठन लगातार प्रदेश भर में काम कर रहा है ताकि हमारे समाज के लोग, नौजवान, बच्चे, हर क्षेत्र में आगे बढ़ शिक्षा हासिल करें , समाज में अपना स्थान बनाएं उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश भर की सब्जी मंडीयो मे आने वाली समस्याएं दूर हो।
ताकि व्यापार करने में आसानी पैदा हो जिससे हमारा समाज भी प्रदेश की तरक्की में अपना रोल अदा करें उन्होंने कहा कि इससे पहले लखनऊ में एक बड़ा सम्मेलन हुआ था जहां बड़ी तादाद में देश भर के संगठन के पदाधिकारी पहुंचे थे उसके बाद आज यह ऐतिहासिक कार्यक्रम कानपुर की सरजमी पर हो रहा है जिसका मैसेज कानपुर से पूरे हिंदुस्तान में पहुंचेगा।
कार्यक्रम आयोजक संस्था के मंडल अध्यक्ष मोहम्मद हारुन राईंन ने कहा कि इस कार्यक्रम का मकसद पूरी बिरादरी को एकजुट करना और समाज में काम करने वाले लोगों को सम्मान देना है हम सब की पहली प्राथमिकता प्रदेश भर के हर शहर में बिरादरी के संगठन को मजबूत करना है ताकि इस आधुनिक दौर मे संगठित होकर अपने समाज का उत्थान कर सके इस सम्मान समारोह में प्रदेश भर के अलग-अलग शहरों से आए पदाधिकारी ने अपनी बात रखी उन सभी का सम्मान किया गया।
यह संकल्प लिया गया कि आगे समाज के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा कानपुर शहर में सद्भावना का संदेश देने वाले समाजसेवी महबूब आलम खान को सद्भाव दूत अवार्ड से सम्मानित किया गया इस मौके प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष शमशाद आलम राईंन प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद वसीम राईंन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हाजी मोईन राईंन संरक्षक हाफिज अब्दुल हाई हाफिज कल्लू हाजी मुमताज मंडल अध्यक्ष कार्यक्रम संयोजक मोहम्मद हारुन राईंन मोहम्मद तनवीर राईंन समाजसेवी महबूब आलम खान मोहम्मद मुसैफ राईंन डॉलर राईंन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीशान असलम आफताब आलम भोलू राईंन अली वारिस राईंन जिला अध्यक्ष महताब आलम नौशाद काले इरफान हाशिम मोहम्मद मुरस्लेन राईंन हाशिम रिजवी आदि मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
महाकुंभ में भीषण आग लगने वाले स्थान का सीएम योगी ने किया निरीक्षण!
19 Jan 2025 20:26:41
प्रयागराज।महाकुंभ में भीषण आग लगने वाले स्थान का सीएम योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण किया। प्रयागराज में महाकुंभ में शास्त्री ब्रिज...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List