महराजगंज : सड़क हादसा में तीन लोगों की दर्दनाक मौत ,ऑल्टो गाड़ी में सवार थे तीनो युवक ,मचा कोहराम
मृतकों में एक युवक का विवाह अगले माह फरवरी में तय हुआ था ,लेकिन किस्मत के हार मान गया
सर्वेश प्रताप गुप्ता, ब्यूरो चीफ
महराजगंज। जिले के निचलौल थाना क्षेत्र में शनिवार को रात भीषण सड़क हादसा हो गया ।जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।मृतकों में से एक डोमा गांव का निवासी था । जबकि दो अन्य कुशीनगर जिले के निवासी थे। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक बीते दिन रात्रि को लगभग 11 बजे बहुआर सड़क स्थित वन सती देवी स्थान के पास सड़क दुर्घघटना हो गई।
बताते चले कि ऑल्टो कार नंबर यूपी 74 डी 7655 एक पेड़ से टकराकर एक गड्ढे में उल्टी गिर गई। इस दुर्घटना में तीन लोग फंस गए थे, जिनमें से तीनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस और थाने की फोर्स को बुलाया गया और सभी को एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी निचलौल ले जाया गया। मृतकों की पहचान राजेश पुत्र रामानंद, निवासी बजाया उर्फ अहिरौली, थाना निचलौल, जनपद महाराजगंज, उम्र 23 वर्ष , शोभित उर्फ कलुआ पुत्र परमहंस, निवासी कोटवा बाजार, थाना निबुआ नौरंगी, थाना निचलौल, जनपद महाराजगंज, उम्र 30 वर्ष , देवानंद उर्फ लकड़ू पुत्र विश्वकर्मा, निवासी भुजौली बाजार, थाना खड्डा, जनपद कुशीनगर, उम्र 23 वर्ष के रूप में हुई ।
इस संबंध में एसपी सोमेंद्र मीना ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवाया गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत के सही वजह सामने आयेगा।
Comment List