लखीमपुर के अस्पताल में दस करोड़ का नशीला पदार्थ मिला
उल्ल नदी के किनारे स्थित रॉयल केयर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल
On
सैंधरी के कर्मचारी भी गिरफ्तार किए गए।
लखीमपुर खीरी। ए0एन0टी0एफ0 यूनिट लखनऊ द्वारा मादक पदार्थों तस्करी के 02 अन्तर्राज्यीय सक्रिय तस्कर गिरफ्तार किये। जिनके कब्जे से 01 किलोग्राम मेफो ड्रान (एम0डी0) जिसकी 2अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग दस करोड है। बरामद हुआ। पुलिस महानिदेशक उ0प्र0, अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था उ0प्र0 लखनऊ व अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध) उ0प्र0 लखनऊ , पुलिस महानिरीक्षक एण्टी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स लखनऊ के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) एण्टी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय लखनऊ के पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे।
अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट लखनऊ के नेतृत्व में ए0एन0टी0एफ0 यूनिट लखनऊ की टीम द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 02 अन्तर्राज्यीय सक्रिय तस्करों राकेश विश्वकर्मा पुत्र उमाशंकर निवासी ग्राम अग्गरखुर्द फूलबेहड विक्रम सिंह पुत्र मलखे सिंह निवासी सुजानपुर धौरहरा को गिरफ्तार कर, उनके के कब्जे से 01 किलोग्राम मेफो ड्रान (एम0डी0) (अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य दस करोड रूपये) बरामद कर, थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी में एफआईआर 0044/2025 धारा 18/22 एन.डी.पी.एस. एक्ट, 1985 का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों से अलग-अलग व संयुक्त रूप से गहनता से पूछताछ करने पर बताया गया कि हम सभी लोग नेपाल से कम दाम मे अवैध मेफो ड्रान (एम0डी0) खरीदकर और अच्छे मुनाफे के साथ विक्रय करके मुनाफा को आपस मे बाँट लेते है। तथा लाये गये अवैध मेफो ड्रान (एम0डी0) को मँहगें दामों में उत्तर प्रदेश में नेपाल के अगल-बगल जनपदों में चोरी छुपे अच्छे मुनाफा मे विक्रय करके पैसो को आपस मे बाँट लेते है। आज हम सभी लोग एक पार्टी को माल देने हेतु यहाँ पर आये थे, हम सभी उसी का इन्तजार कर रहे थे उसी समय पुलिस ने पकड़ लिया।
अभियुक्तों से पूंछतांछ में काफी जानकारियाँ प्राप्त हुयीं है जिसके सम्बन्ध में फारवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेज पर कार्य करते हुए, इस अपराध में संलिप्त इनके अन्य साथियों के विरूद्ध भी जानकारी प्राप्त कर कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुकतों में राकेश विश्वकर्मा पुत्र उमाशंकर निवासी ग्राम अग्गरखुर्द फूलबेहड व विक्रम सिंह पुत्र मलखे सिंह निवासी सुजानपुर धौरहरा शामिल हैं ।
डा0 खालिद खाँ पुत्र बहीद खाँ निवासी मो0 शिवपुरी सदर वांछित हैं। चौकी सेठ घाट थाना कोतवाली क्षेत्र में उल्ल नदी के किनारे रॉयल केयर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सैंधरी के कर्मचारी गिरफ्तार किए गए।जिसमे से एक आरोपी को कोतवाली से छोड दिये जाने की बात सूत्रो द्वारा प्रकाश में आई है।
गिरफ्तार करने बाली टीम मे मुख्य रूप से उपस्थित अधिकारी गण
ए0एन0टी0एफ0 यूनिट लखनऊ, निरीक्षक दर्शन यादव, हेड कंास्टेबल मो0 खालिद खान, हेड काँस्टेबल संदीप सिंह, हेड काँस्टेबल संगम पटेल सहयोगार्थ पुलिस टीम थाना कोतवाली सदर खीरी मे उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी, हेड काँस्टेबल रामभवन यादव, काँस्टेबल जॉनी कुमार आदि शामिल रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
महाकुंभ में भीषण आग लगने वाले स्थान का सीएम योगी ने किया निरीक्षण!
19 Jan 2025 20:26:41
प्रयागराज।महाकुंभ में भीषण आग लगने वाले स्थान का सीएम योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण किया। प्रयागराज में महाकुंभ में शास्त्री ब्रिज...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List