सरकार की कॉर्पोरेट व जन विरोधी कृषि नीतियों से त्रस्त है किसान 

 सरकार की कॉर्पोरेट व जन विरोधी कृषि नीतियों से त्रस्त है किसान 

देवरिया। चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में बैतालपुर चीनी मिल को चलाने  हेतु देवरिया कलेक्ट्रेट परिसर में चल रहा धरना 82 वें दिन जारी रहा ।संयुक्त किसान मोर्चा के घटक क्रांतिकारी किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास दुबे ने बैतालपुर चीनी मिल का  समर्थन करते हुए कहा कि पूरे देश में किसान सरकार की कॉर्पोरेट व जन विरोधी कृषि नीतियों से त्रस्त है । इसलिए वह आंदोलित है । देवरिया में भी गन्ना किसान व चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति इसी की कड़ी है । पिछले 10 वर्षों से बैतालपुर चीनी मिल चलाने के लिए किसान बार-बार आंदोलन करने को मजबूर हो रहे हैं।
 
योगी सरकार देवरिया जिले के चुनावी घोषणा में चार -चार बार बैतालपुर चीनी मिल चलाने का वादा कर चुकी हैं । लोकतंत्र में मुख्यमंत्री को वादा खिलाफी करने से बाज आना चाहिए । किसान सरकार बना सकते हैं तो सरकार गिराने की भी क्षमता रखते हैं। धरने में बृजेंद्र मणि त्रिपाठी ,झाबर पांडे अशोक यादव, मुन्नी पाठक ,कोमल यादव, बकरीदन अली, रामप्रकाश सिंह ,राम इकबाल चौहान ,गिरिराज तिवारी, शारदा नंद यादव , रत्नेश मिश्रा ,विजय सिंह,पन्नालाल पाठक ,मनोज मणि त्रिपाठी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel