शारदा के पास की जमीन पर फिर हुआ खनन का पट्टा

शारदा के पास की जमीन पर फिर हुआ खनन का पट्टा

पलियाकलां-खीरी। धीरज गुप्ता विधायक रोमी साहनी के पत्र लिखकर मना करने के बाद भी बालू के खनन का पट्टा कर दिया गया है। खास बात यह है कि जिस भूमि पर पट्टा दिया गया है वह शारदा नदी के काफी निकट है। अगर उसके आसपास खनन किया गया तो एक बार फिर से पलिया बाढ़ की चपेट में आ सकता है। बाढ़ की इस समस्या को लेकर होप संस्था के उपाध्यक्ष राजेश भारतीय ने डीएम से खनन पट्टा दिए जाने पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है।
 
बता दें कि बारिश के सीजन में शारदा नदी की बाढ़ ने अतरिया के पास रेल लाइन को काट दिया था जिसकी वजह से पलिया भीरा मार्ग पर कई फिट तक पानी चलने लगा था और करीब एक माह तक मार्ग बंद रहा था। भीषण बाढ़ व रेल लाइन तथा सड़क मार्ग कटने का कारण अवैध खनन को बताया गया था। इसको लेकर काफी बवाल भी मचा था। इन्हीं तथ्यों के मद्देनजर विधायक रोमी साहनी ने डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को पत्र लिखकर अपने विधानसभा क्षेत्र में खनन का पट्टा आवंटित न करने का अनुरोध किया था।
 
बावजूद इसके अतरिया के पास गाटा खसरा संख्या 504 में खनन का पट्टा आवंटित कर दिया गया। इसी जमीन पर पिछले साल भी पट्टा दिया गया था। खनन का पट्टा आवंटित होते ही होप संस्था के उपाध्यक्ष राजेश भारतीय ने इस संबंध में डीएम को पत्र लिखकर पट्टा आवंटन पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। उन्होंने डीएम को लिखे पत्र में कहा है कि बीते वर्ष आई बाढ़ से काफी नुकसान हुआ ता क्योंकि खनन का जो पट्टा दिया गया था वह भूमि नदी के काफी करीब थी।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel