महापौर प्रमिला ने उदघाटन से पहले सुनी मन की बात
एक कार्यक्रम का उद्घाटन करने को पहुंची थीं महापौर गणतंत्र दिवस के कारण बदला मन की बात केप्रसारण का समय।
On
कानपुर। हर माह के आखिरी रविवार को रेडियो पर प्रसारित होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का अबकी 19 जनवरी को गणतंत्र दिवस के कारण पहले ही प्रसारण हुआ। गोविन्द नगर में एक कार्यक्रम के उद्घाटन मे पहुंचीं महापौर प्रमिला पांडेय को मन की बात कार्यक्रम प्रसारित होने की बात पता चलने पर पहले रुककर उन्होंने प्रसारण सुना तब उद्घाटन किया।
रविवार को शहर की महापौर प्रमिला पांडेय को गोविन्द नगर स्थित खालसा इण्टर कालेज में एक कार्यक्रम के उद्घाटन मे पहुंचना था। वह जैसे ही लगभग 11 बजे कार्यक्रम स्थल के बाहर अपनी गाड़ी से उतरी तभी वहां मौजूद भाजपाइयों से उन्होंने पूछा कि अभी तो शायद मन की बात का प्रसारण चल रहा होगा।
कार्यकर्ताओं के हां कहने पर उन्होंने झट से अपना मोबाइल निकालकर वही रुककर लोगों के साथ मन की बात का प्रसारण होने तक खडे खडे भाजपा दक्षिण के बूथ संख्या-5 पर 118 वे प्रसारण को आधे घंटे तक सुना।मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम समाप्त होने के बाद ही वह उदघाटन करने हाल मे पहुंची। महापौर प्रमिला ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी मन की बात कार्यक्रम के जरिए ज्ञान वर्धक जो बाते करतें है वह किसी किताब में नही मिल सकते।उनके विचार महिलाओं, बुजुर्गों एवं युवाओं सभी के लिए प्रेरणादाई होते है।
ऐसे अनमोल छडों को किसी कीमत पर नही छोड़ना चाहिए।महापौर प्रमिला ने कहा कि आज जो मै निडर और निर्भीक होकर बिना डरे,रूके काम कर रही हूं उसके पीछे मोदी जी के मन की बात कार्यकर्मों मे प्रसारित विचारों की बहुत बडी ताकत है।महापौर प्रमिला ने कहा कि इन कार्यक्रमो की सबसे खास और रोचक बात यह होती है कि यह देश के अरबों नागरिकों के बीच संचार के बेहद लोकप्रिय और सस्ते माध्यम यानी रेडियो के माध्यम से जुड़ने वाला कार्यक्रम है। संचार के इस बेहद पुराने माध्यम से लोग अपने प्रधान मंत्री के साथ सीधा संवाद करते हैं।
प्रधान मंत्री मोदी के मन की बात की अन्य प्रमुख बात यह है कि इसमें ऐसे लोगों को हाइलाइट किया गया है जो देश और दुनिया के सामने कभी सामने नहीं आए। उनके योगदान पर प्रकाश डाला जाता है, जिससे उनके उल्लेखनीय कार्य देश-दुनिया के सामने आते हैं। महापौर के साथ पार्षद नवीन पंडित, प्रकाश वीर आर्य, अजीत सिंह छाबड़ा ,दीपू पासवान, दिव्यांशु बाजपेयी, हरप्रीत सिंह, राजीव अवस्थी आदि ने मन की बात सुनी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
महाकुंभ में भीषण आग लगने वाले स्थान का सीएम योगी ने किया निरीक्षण!
19 Jan 2025 20:26:41
प्रयागराज।महाकुंभ में भीषण आग लगने वाले स्थान का सीएम योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण किया। प्रयागराज में महाकुंभ में शास्त्री ब्रिज...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List