अपने सही अस्तित्व में नहीं आ पाया अमृतसरोवर, लाखो के खर्च से हुआ था निर्माण
अमृत सरोवरों में उड़ रही धूल
On

अम्बेडकरनगर। लाखों के खर्च से बना अमृतसरोवर अपने सही अस्तित्व में अभी तक नहीं आ पाया है। ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण और पशुओं को पानी मुहैया कराने के लिए लाखों खर्च होने के बाद तैयार कराए गए अमृत सरोवरों में धूल उड़ रही है। जिससे मवेशी पानी की तलाश में इधर से उधर भटक रहे है। अमृत सरोवर खेल का मैदान बनकर रह गया है। जिसमें बच्चें क्रिकेट खेल रहे है। आस पास झाड़िया उग आई है। अमृत सरोवर का उद्देश्य यहां बौना साबित हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक विकास खंड अकबरपुर अंतर्गत ग्राम सभा रोशन गढ़ में अमृत सरोवरों का निर्माण लाखो के खर्च से हुआ है। जिसका बुरा हाल हो गया है। सरकार की मंशा के अनुसार तालाब को अमृत सरोवर के रूप में चयनित कर सुंदरीकरण का काम कराया गया। लेकिन लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी अमृत सरोवर से धूल उड़ रही है। खुदाई कराने के साथ इंटरलॉकिंग का काम कराया गया और लोगों के ठहलनें की व्यवस्था की गई। मगर इन दिनों अमृत सरोवर बच्चों के लिए क्रिकेट का खेल मैदान बना हुआ है।

अमृत सरोवर के सुंदरीकरण में लापरवाही की शिकायत मिली तो मीडिया कर्मी द्वारा जाकर पड़ताल किया गया तो अमृत सरोवर की दशा खराब है सरोवर सूखा पड़ा हुआ है बच्चे उसे क्रिकेट का मैदान बना चुके हैं अमृत सरोवर सूखा होने के कारण लोग अपनी भेड़ बकरियां उसी में चरा रहे हैं। अमृत सरोवर का निर्माण कार्य लगभग 24 लाख रुपए की अनुमानित लागत से बीते वर्ष 2023 में कार्य शुरू किया गया था। अमृत सरोवर के चारो तरफ अभी तक बैरिकेडिंग भी नही हो पाई है। केवल मुख्य गेट का निर्माण देखने को मिला।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
05 Apr 2025 20:24:01
प्रयागराज। नई दिल्ली: वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर विपक्षी दलों का विरोध जारी है. आम आदमी पार्टी के ओखला से...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List