सामुदायिक शौचालय की स्थिति बदहाल, जिम्‍मेदारों ने ओढ़ी लापरवाही की चादर

सामुदायिक शौचालय की स्थिति बदहाल, जिम्‍मेदारों ने ओढ़ी लापरवाही की चादर

अम्बेडकरनगर। अकबरपुर विकासखंड के ग्राम सभा रोशनगढ़ में सामुदायिक शौचालय का हालत बद से बदतर है। गंदगी एवं शौचालय के अंदर का हालत देखकर खुद शर्म न आए। महिला केयर टेकर को न सफाई किट मिली नहीं बाल्टी मग वाइपर इत्यादि उपलब्ध नहीं था। जब महिला  केयर टेकर से शौचालय के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो वह अपने आप को बचाती दिखी ना ही किसी प्रश्न का जवाब दिया सामुदायिक शौचालय के गड्ढे से गंदा पानी मैदान में बहने लगता है। 
 
जिससे शौचालय के अगल-बगल रहने वाले लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ता है, सामुदायिक शौचालय का फर्श टूटा फूटा तथा गंदगी के वजह से वहां उपयोग करने वाले लोगों को डेंगू मलेरिया आने जैसी होने वाली खतरनाक बीमारी हो सकती है।सामुदायिक शौचालय के ठीक सामने गंदगी का अंबार देखने को गड्ढे में एकत्रित गंदा पानी जिससे बीमारियों का संकेत दे रहा है। जबकि ग्रामीणों द्वारा यह बताया गया कि सामुदायिक शौचालय की स्थिति बहुत दायिनीय है। 
 
सिर्फ ताला खुला रहता है, वही सामुदायिक शौचालय के बगल गड्ढे में गंदा पानी जमा है।जिस कारण ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इस समस्या को लेकर लोगों ने बार-बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया है, लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया।ग्रामीणों का कहना है कि गांव में गंदे पानी की निकासी का कोई समाधान नहीं हो रहा है।
 
चूंकि गंदा पानी गड्ढे से बाहर निकल कर मैदान में भरा रहता है हालात यह बन गये हैं कि लोग इन स्थानों से आसानी से गुजर नहीं सकते। ग्रामीणों का कहना है कि लोग सुबह-शाम जब सामुदायिक शौचालय के बगल रास्ते से जाते हैं तो उस दौरान अंधेरा होने के कारण वहां से निकलना कठिन हो जाता है। मच्छर मक्खी भी इस पानी में पनप रहे हैं। क्योंकि इस गंदे पानी से दुर्गंध आनी शुरू हो जाती है। यही नहीं लगभग एक वर्ष का केयरटेकर का भुगतान भी नहीं मिला है यह केयरटेकर द्वारा बताया गया। इस संदर्भ में खंड विकास अधिकारी से वार्ता करने का प्रयास किया गया परंतु फोन रिसीव नहीं हुआ।
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel