लेखपाल की कार्यशैली से नाराज ग्राम प्रधान ने एसडीएम की शिकायत

लेखपाल की कार्यशैली से नाराज ग्राम प्रधान ने एसडीएम की शिकायत

डलमऊ रायबरेली-ग्राम प्रधान ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर हल्का लेखपाल के कार्यशैली की शिकायत की है और दूसरे लेखपाल की तैनाती की मांग की है।डलमऊ तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा एहार  के प्रधान राजेश कुमार ने उप जिलाधिकारी डलमऊ राजति राम गुप्ता को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि ग्राम सभा सोहवल में तैनात हल्का लेखपाल नम्रता सिंह के  मनमाने रवैया के चलते ग्राम सभा की बंजर भूमि से मिट्टी खनन कर निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे में भेजी जा रही है तथा गांव में जब खेतों की नाप करने जाती है तो गलत नाप कर देती हैं जोकि पूर्व में हुई नाप के एकदम विपरीत है।
 
ग्राम प्रधान का आरोप है कि लेखपाल के साथ जो सहयोगी उनके साथ जाते हैं वह ग्राम वासियों से अवैध वसूली करते हैं जिसके चलते ग्रामवासी त्रस्त हैं जिसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। दिन रात ग्राम सभा में अवैध रूप से डंपर मिट्टी खनन कर रहे हैं।ग्राम प्रधान ने जनहित में हल्का लेखपाल को हटाकर अनुभव के आधार पर दूसरे लेखपाल के तैनाती की मांग की है।इस संबंध में उप जिलाधिकारी डलमऊ राजित राम गुप्ता ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है जांच के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel