समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आयोजित की पी.डी.ए. पंचायत भाजपा सरकार पर लगाया पिछड़ा विरोधी होने का आरोप
On

पूरनपुर- समाजवादी पार्टी पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नवदिया धनेश में संत रविदास जयंती के अवसर पर पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) पंचायत का आयोजन किया गया कार्यक्रम मे पहुंचे सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने संत रविदास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की इस पंचायत में मुख्य अतिथि के तौर पर जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने शिरकत कर क्षेत्रवासियों से संवाद किया उन्होंने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि "मौजूदा सरकार नौजवानों और किसानों के विरोध में काम कर रही है प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है।
नौजवान बेरोजगारी से जूझ रहे हैं, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही। किसानों की समस्याओं को उठाते हुए उन्होंने कहा कि खाद और बीज के लिए किसान दर-दर भटक रहे हैं। सरकारी तंत्र में अधिकारी बेलगाम हो गए हैं और जनता की समस्याओं को अनसुना कर रहे हैं।
पूर्व विधायक अरशद खा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर पीडीए को मजबूत करें और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को पार्टी से जोड़ें। पूर्व शिक्षक ओम शर्मा जी ने कहा कि "समाजवादी पार्टी ही एकमात्र ऐसा विकल्प है जो जनता की समस्याओं का समाधान कर सकती है।"
समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार "राजू" ने कहा कि "वर्तमान सरकार की नीतियों के कारण आम जनता त्रस्त है। महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, लेकिन सरकार विकास के दावे कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनता के बीच जाकर समाजवादी पार्टी की नीतियों को बताएं और सरकार की विफलताओं को उजागर करें"
पूर्व ब्लाक प्रमुख पति अजय भारती ने कहा कि "नौजवान किसान के हक की लड़ाई आप सभी कार्यकर्ताओं को करनी है ,किसानों को उनका हक दिलाने के लिए जरूरत पड़ी तो सड़क से लेकर सरकार तक लड़ाई लड़ी जाएगी।"
पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव ओम प्रकाश यादव ने कहा कि "विकास कार्य पूरी तरह ठप हैं। गरीबों, किसानों और मजदूरों के हितों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी चुनावों के लिए तैयारी शुरू करने का आग्रह किया।"
कार्यक्रम में समाजवादी महिला सभा की प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश परिहार जी ने आधी आबादी की समस्याओ को उठाया एवं उनके लिए सभी से एकजुट होने को कहा समाजवादी छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव नोमान अली वारसी ने पी.डी.ए. मुहिम को आगे बढ़ाने का संकल्प लेने को कहा कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पूर्व विधानसभा क्षेत्र अमनदीप सिंह संधु,यूथ ब्रिगेड के संजय खान,नाबीर अली मंसूरी,मीता सिंह आदि ने अपने विचार रखे इस दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन करते हुए कहा मौजूदा जनसंख्या को देखते हुए साफ जाहिर हुआ कि जनता मौजूदा हालात से असंतुष्ट है और बदलाव की अपेक्षा रखती है इस दौरान प्रमुख रूप से जयपाल सिंह ,महेंद्र कुमार शर्मा, रामकिशोर, रामचंद्र मौर्य, हरि ओम राजा राम,बेचे लाल,पाती राम,वालक राम,धुर्व यादव,आदि उपस्तिथ रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
4.jpg)
22 Mar 2025 13:19:20
हनी ट्रैप बम फूटने से कर्नाटक की राजनीति में एक बार फिर तूफ़ान खड़ा हो गया है। इस बार मामला...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List