होली से पहले फूड विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, 7 कुंतल मिलावटी खोवा जब्त

होली से पहले फूड विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, 7 कुंतल मिलावटी खोवा जब्त

गोरखपुर। आगामी होली पर्व के मद्देनजर फूड विभाग की टीम पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। आज सुबह 4:00 बजे टीम ने योजना के तहत रेलवे बस स्टेशन, खोवा मंडी समेत विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की। मुखबिर खास की सूचना पर गोरखपुर रेलवे बस स्टेशन के पास कानपुर से आ रहे नकली खोवा की खेप को फूड विभाग के सहायक आयुक्त खाद्य डॉ सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा की टीम ने 7 कुंतल मिलावटी खोवा को जब्त किया है। खोवा के संबंध में मौके पर आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया। टीम इसे कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय पर लेकर पहुंची।
 
सहायक आयुक्त खाद्य डॉ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों से निपटने के लिए टीम पूरी तरीके से कटिबद्ध है। आज सुबह 4:00 बजे टीम ने खोवा मंडी, रेलवे बस स्टेशन समेत विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान कानपुर से रोडवेज बस के सहारे खोया शहर में लाया जा रहा था, जिसमें से 7 कुंतल खोवा को जब्त किया गया है। मौके पर कोई उसे लेने नहीं आया, इसलिए उसे लेकर कार्यालय लाया गया है।
 
सागर नामक व्यक्ति ने चार बोरी खोवा को अपना बताया, नमूना भरकर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया है, अन्य खोवा को नष्ट कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फूड विभाग की टीम लगातार खाद्य पदार्थों की जांच कर रही है। आम जनमानस से अपील है कि खाद्य पदार्थों की खरीदारी करते समय सावधानी बरतें, सस्ती के चक्कर में मीठा जहर ना खरीदें। कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमाशंकर सिंह, शैलेंद्र श्रीवास्तव, अंकुर शामिल रहे।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel