विद्युत संविदा कर्मचारियों ने दो माह का वेतन न मिलने पर अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन

विद्युत संविदा कर्मचारियों ने दो माह का वेतन न मिलने पर अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन

महराजगंज/रायबरेली- विद्युत सबडिवीजन महराजगंज में तमाम संविदा कर्मचारी बकाया वेतन की मांग को लेकर शुक्रवार को स्ट्राइक पर चले गए और अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड महराजगंज को देते हुए बकाया वेतन दिलाए जाने की मांग की। स्ट्राइक के चलते लगभग 4 घंटे तक मीटर रीडिंग से लेकर राजस्व वसूली तक का काम ठप पड़ गया, जिसका असर सीधा विभाग पर पड़ा। अधिशासी अभियंता के आश्वासन के बाद संविदाकर्मी काम पर वापस लौटे।
 
आपको बता दें कि, सब डिवीजन महराजगंज के विद्युत संविदा कर्मचारियों का माह जनवरी और फरवरी का वेतन न मिलने पर सभी कर्मचारी संयुक्त रूप से स्ट्राइक पर चले गए, जिससे लगभग 4 घंटे विद्युत काम बाधित रहा। संविदा कर्मचारियों ने एक ज्ञापन अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड महराजगंज को देते हुए कहा है कि, विद्युत वितरण खंड महराजगंज के 33/11kv पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से वर्ल्ड क्लास सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा संविदा कर्मचारियों को माह जनवरी और फरवरी 2025 के बकाया वेतन का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। जिससे सभी कर्मचारियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। 
 
संविदा कर्मचारीगणों की बात को सुनकर अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड महराजगंज ओपी सिंह ने टेलिफोनिक वार्ता के माध्यम से अधीक्षण अभियंता अनुभव कुमार से बात करी।  कहा कि, वर्ल्ड क्लास सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कहा गया है कि, एक-दो दिन के भीतर संविदा कर्मचारियों को उनके दो माह के बकाया वेतन का भुगतान किया जाएगा। इस आश्वासन के बाद सभी संविदा कर्मचारीगण कम पर वापस लौटे। 
 
 इस मौके पर जितेंद्र सिंह, रामशंकर, राकेश, हरिश्चंद्र यादव, विजय बहादुर सिंह, विजय बहादुर, अनिल, शिव प्रकाश, चंद्रभान, हितेश पाल, हरि सिंह, विशाल राजवंशी, शिव वरदान यादव, स्नेहदीप यादव, विजय मौर्य, विमलेश कुमार, रमेश कुमार, रामनरेश, राहुल, राम सुख, शत्रुघ्न, बृजेंद्र सिंह, श्याम मूरत, राकेश, मंसाराम, दिनेश सिंह, आलोक द्विवेदी, पृथ्वी राम, शिव शरण साहू, योगेश चौरसिया, अरविंद कुमार, रामजी, पृथ्वीराम, धर्मेंद्र कुमार मौर्य, दिनेश यादव, लक्ष्मीकांत, रामकुमार, संत बहादुर, निशांत सिंह, रमेश, शैलेंद्र, अरुण, मनीष कुमार, राजेश आदि मौजूद रहे।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel