महाकुम्भ-के दौरान भीड़ नियंत्रण एवं यातायात प्रबंधन व्यवस्थापन के बारे में

राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद में दिया व्याख्यान।

महाकुम्भ-के दौरान भीड़ नियंत्रण एवं यातायात प्रबंधन व्यवस्थापन के बारे में

महाकुम्भ-2025 के सकुशल एवं सुरक्षित सम्पन्न होने पर पुलिस आयुक्त प्रयागराज श्री तरुण गाबा द्वारा दिनांक 27-03-2025 को राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद में आयोजित 17वें MCTP (MID CAREER TRAINING PROGRAMME) में महाकुम्भ-2025 के दौरान भीड़ नियंत्रण एवं यातायात प्रबंधन तथा पुलिस व्यवस्थापन के सम्बन्ध में व्याख्यान दिया गया।
 
 प्रधानमंत्री भारत सरकार  नरेन्द्र मोदी  मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार श्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में महाकुम्भ-2025 विश्व का सबसे बड़ा सफल आयोजन रहा हैं। राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में आयोजित 17वें MCTP (MID CAREER TRAINING PROGRAMME) में देश के विभिन्न राज्यों जम्मू कश्मीर, मणिपुर, केरल, गुजरात आदि से कुल  68 प्रतिभागियों (IPS -2001 से 2011 बैच तक) द्वारा प्रतिभाग किया गया जिनको महाकुम्भ-2025 के आयोजन/व्यवस्थापन पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया। 
 
पुलिस आयुक्त श्री तरुण गाबा द्वारा महाकुम्भ-2025 के दौरान उ0प्र0 पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं/आगन्तुकों व विभिन्न देशों से आये हुए पर्यटकों, महानुभावों हेतु 07 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था तथा आपातकालीन परिस्थितियो हेतु कन्टीजेन्सी प्लान, ड्रोन निगरानी एवं श्रद्धालुओं के सुगम व सुरक्षित आवागमन हेतु यातायात व्यवस्था, ICCC (इंटीग्रेटेड कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेन्टर) द्वारा AI (आर्टिफिसियल इंटेलीजेन्स) तकनीक का प्रयोग करते हुए भीड़ नियंत्रण एवं यातायात संचालन की सतत निगरानी, इत्यादि के सम्बन्ध में विस्तृत व्याख्यान देते हुए अनुभवों को साझा किया गया।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel