परिवहन विभाग के कर्मचारी से हुई अभद्रता

कमता स्थित अवध बस स्टैंड के पास पिंक बस सेवा के ड्राइवर व कंडक्टर से हुई अभद्रता

परिवहन विभाग के कर्मचारी से हुई अभद्रता

डग्गामार वाहन संचालको व ड्राइवरों ने रोडवेज की बसों में सवारी भरने से रोका

पिंक बस लेकर जा रहे ड्राइवर मीसम जैदी के विरोध करने पर दबंगो ने बस को घेरा, डग्गामारी करने वालो दबंगो ने रोडवेज कर्मचारियो से सरेराह की बदसुलूकी, लखनऊ में पिंक बस सेवा के ड्राइवर व कंडक्टर से दबंगों की अभद्रता, सवारी भरने से रोका
 
लखनऊ – राजधानी लखनऊ में डग्गामार वाहनों व संचालको आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला अयोध्या मार्ग स्थित कामता बस स्टैंड का है, जहां दबंग निजी बस/कार, संचालकों ने सरकारी पिंक बस सेवा की एक बस को सवारी भरने से जबरन रोक दिया और कंडक्टर के साथ अभद्रता की।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोरखपुर जा रही पिंक बस (संख्या 7518) जब कामता बस स्टैंड के पास यात्रियों को बैठाने के लिए रुकी, तो वहां पहले से मौजूद निजी कार व बस संचालकों ने बस को घेर लिया। दबंगों ने कंडक्टर को जबरन बस से खींचकर बाहर निकाल लिया और मारपीट करने की धमकी देने लगे।
 
पीड़ित बस कर्मियों का आरोप है कि ये डग्गामार वाहन अवैध रूप से सवारियां भरते हैं और सरकारी बसों को सवारी लेने से रोकते हैं, जिससे परिवहन विभाग को भारी राजस्व नुकसान हो रहा है।
 
इस घटना से यात्री भी सहमे रहे और पूरे घटनाक्रम को देखने के लिए मौके पर भीड़ जमा हो गई। पिंक बस सेवा के कर्मियों और यात्रियों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे अवैध वाहनों पर तत्काल कार्रवाई की जाए और दबंगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।
 
लखनऊ में इस तरह की घटनाएं आम होती जा रही हैं, लेकिन परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन की ढिलाई के कारण डग्गामार वाहन संचालकों के हौसले बुलंद हैं। अब देखना यह है कि इस मामले में प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel