आम जनता के लिए शुरू हो गई काशी-महाकाल

आम जनता के लिए शुरू हो गई काशी-महाकाल

एक दिन पहले ही नब्बे प्रतिशत से ज्यादा सीटें हुईं बुक वाराणसी। वाराणसी से इंदौर के बीच चलने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस आज यानि 20 फरवरी से आम जनता के लिए शुरू हो रही है। यह ट्रेन तीन ज्योर्तिलिंग- ओंकारेश्वर (इंदौर के पास), महाकालेश्वर (उज्जैन) और काशी विश्वनाथ (वाराणसी) को जोड़ेगी। बीते 16 फरवरी को

एक दिन पहले ही नब्बे प्रतिशत से ज्यादा सीटें हुईं बुक


वाराणसी।

वाराणसी से इंदौर के बीच चलने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस आज यानि 20 फरवरी से आम जनता के लिए शुरू हो रही है। यह ट्रेन तीन ज्योर्तिलिंग- ओंकारेश्वर (इंदौर के पास), महाकालेश्वर (उज्जैन) और काशी विश्वनाथ (वाराणसी) को जोड़ेगी। बीते 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी-महाकाल एक्सप्रेस का लोकार्पण किया था।

आईआरसीटीसी की यह कॉरपोरेट ट्रेन (काशी महाकाल एक्सप्रेस) 20 फरवरी को वाराणसी से दोपहर 2.45 बजे रवाना हो गई है और दूसरे दिन सुबह 9.40 बजे इंदौर पहुंचाएगी। महाकाल के पहले यात्रियों को आईआरसीटीसी की ओर से आकर्षक उपहार भी दिए गए हैं। ट्रेन की 90 प्रतिशत से ज्यादा सीटों की बुकिंग एक दिन पहले ही हो चुकी है।आईआरसीटीसी ने वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, इंदौर, उज्जैन, भोपाल के धार्मिक व पर्यटन स्थलों के लिए पैकेज तैयार किया है। 

आम जनता के लिए शुरू हो गई काशी-महाकाल


आठ पैकेज के साथ जनता कर सकेगी दर्शन

(1.)काशी दर्शन-  शनिवार से शुरू एक रात व दो दिन का यह पैकेज प्रति व्यक्ति 6010 रुपये में है। इसमें घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन, संकट मोचन मंदिर व दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती दर्शन है।(2.)काशी दर्शन – मंगलवार से शुरू दो रात व तीन दिन का यह पैकेज प्रति व्यक्ति 8110 रुपये में है। इसमें घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन, गंगा आरती के साथ ही सारनाथ भ्रमण है।
(3.)काशी-प्रयाग दर्शन – मंगलवार से शुरू दो रात व तीन दिन का यह पैकेज प्रति व्यक्ति 10050 रुपये में है। इसमें घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन, गंगा आरती, सारनाथ भ्रमण, प्रयागराज में संगम और हनुमान मंदिर में दर्शन है।
(4.)काशी-प्रयाग-अयोध्या दर्शन- शनिवार से शुरू तीन रात व चार दिन का यह पैकेज प्रति व्यक्ति 14770 रुपये में है। इसमें गंगा घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन, गंगा आरती, सारनाथ भ्रमण, प्रयागराज में संगम, हनुमानमंदिर में दर्शन, शृंगवेरपुर, अयोध्या में श्रीराम मंदिर व हनुमानगढ़ी दर्शन है। इसी पैकेज को पहले अयोध्या, फिर प्रयागराज दर्शन के साथ भी शुरू किया गया है।
(5.)उज्जैन-ओंकारेश्वर दर्शन – सोमवार और बुधवार से शुरू दो रात व तीन दिन का पैकेज प्रति व्यक्ति 9420 रुपये है। इसमें महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर, कालभैरव मंदिर, राम मंदिर घाट, हरसिद्धि मंदिर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन है।
(6.)उज्जैन-ओंकारेश्वर-माहेश्वर-इंदौर दर्शन – शुक्रवार से शुरू तीन रात व चार दिन का पैकेज प्रति व्यक्ति 12450 रुपये है। इसमें इंदौर, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर, माहेश्वर में होल्कर किला, नर्मदा घाट, शिवमंदिर, उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर, कालभैरव मंदिर, राम मंदिर घाट, हरसिद्धि मंदिर दर्शन है।
(7.)भोपाल-सांची-भीमबेटका-उज्जैन दर्शन – शुक्रवार से शुरू तीन रात व चार दिन का पैकेज प्रति व्यक्ति 14950 रुपये है। इसमें भोपाल, सांची स्तूप, भीमबेटका रॉक पेंटिंग, काल भैरव मंदिर, हरसिद्धि मंदिर, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन है।
(8.)भोपाल-सांची-भीमबेटका दर्शन – सोमवार और बुधवार से शुरू दो रात व तीन दिन का पैकेज प्रति व्यक्ति 8480 रुपये है। इसमें भोपाल, सांची स्तूप, भीमबेटका में रॉक पेंटिंग दर्शन है।

रजनी हसीजा ने बताया 


आईआरसीटीसी की टूरिज्म एंड मार्केटिंग डायरेक्टर रजनी हसीजा ने बताया कि इंदौर, भोपाल या उज्जैन से चलकर वाराणसी आने वाले लोगों के लिए कुल पांच पैकेज की शुरुआत की गई है, जबकि वाराणसी, इलाहाबाद व लखनऊ से जाने वाले लोगों के लिए चार पैकेज दिए जा रहे हैं। पैकेज में यात्रियों के रुकने, खान-पान और मंदिरों व पर्यटन स्थलों पर भ्रमण की व्यवस्था रहेगी। ये पैकेज ऑनलाइन लिए जा सकते हैं। इसके अलावा ट्रेन में सफर कर रहे अन्य यात्री भी चाहें तो उसी समय भुगतान कर पैकेज में शामिल हो सकते हैं। 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel