गहरा प्रधान प्रतिनिधि ने विरोधियों पर लगाया साजिश का आरोप

गहरा प्रधान प्रतिनिधि ने विरोधियों पर लगाया साजिश का आरोप

हाल ही में ग्रामीणों ने गौशाला में भूख प्यास से दम तोड़ चुके मृत गौवंश के वीडियो किये थे वायरल कबरई-महोबा:-अभी हाल ही में गांव के कुछ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया था जिसमें कहा गया था कि गाँव की अस्थायी गौशाला में भूख और प्यास से लगातार गौवंशो की मौत हो रही

हाल ही में ग्रामीणों ने गौशाला में भूख प्यास से दम तोड़ चुके मृत गौवंश के वीडियो किये थे वायरल


कबरई-महोबा:-अभी हाल ही में गांव के कुछ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया था जिसमें कहा गया था कि गाँव की अस्थायी गौशाला में भूख और प्यास से लगातार गौवंशो की मौत हो रही है और गौशाला में कुछ ही गौवंशो को रखा जाता है जिससे बाकी गौवंश किसानों की फसल चट कर रहे हैं साथ ही ग्रामीणों के द्वारा गौशाला में मृत गौवंशो को कुत्ते नोचते हुए वीडियो भी वायरल किये गए।

गहरा प्रधान प्रतिनिधि ने विरोधियों पर लगाया साजिश का आरोप

पूरे मामले को लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन सिंह तोमर ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा है जिसमें सीधे तौर पर विरोधियों पर साजिस का आरोप लगाया गया है और कहा गया है कि पूरानी रंजिश के चलते दबंग लोगों ने मूझे फसाने के लिए एक साजिस रची जिसके तहत किसी किसान का लगभग डेढ़ वर्ष के मृत बछड़े को  जाली के नीचे से गौशाला के अंदर डाल दिया व साथ ही अपने पालतू कुत्तों से बछड़े को अपने सामने ही खिलवाते रहे व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में भी वायरल किया गया जो पूरी तरह साबित करता हैं कि विरोधियों ने मेरे खिलाफ साजिश के तहत यह किया है जबकि गौशाला में पर्याप्त भूसा,चारा व पानी उपलब्ध है।प्रधान प्रतिनिधि ने जिलाधिकारी से  विरोधियों के खिलाफ जाँच कर आवश्यक कार्यवाही की माँग की है।तो वहीं ग्रामीण भी लगातार गौशाला में अव्यवस्थाओं के चलते गौवंश के मौत की बात कह रहे हैं।पूरे मामले में क्या सच्चाई है क्या झूठ है यह तो जाँच के बाद ही साबित होगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|