परास हत्याकांड में मृतक के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे विधायक

परास हत्याकांड में मृतक के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे विधायक

ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला गोण्डा-थानाक्षेत्र उमरी बेगमगंज अंतर्गत परास पट्टी मझवार में हुए हत्याकांड में मृतक के परिजनों को विधायक प्रेमनारायण पाण्डेय ने पहुंचकर सांत्वना दिया। शुक्रवार की शाम को परास पट्टी में अचानक हुए गोलीबारी में कई लोग घायल हो गए थे जिसमे पूर्व प्रधान देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ लाठी सिंह व उनके साथी

ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला

गोण्डा-
थानाक्षेत्र उमरी बेगमगंज अंतर्गत परास पट्टी मझवार में हुए हत्याकांड में मृतक के परिजनों को विधायक प्रेमनारायण पाण्डेय ने पहुंचकर सांत्वना दिया।

शुक्रवार की शाम को परास पट्टी में अचानक हुए गोलीबारी में कई लोग घायल हो गए थे जिसमे पूर्व प्रधान देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ लाठी सिंह व उनके साथी कन्हैया पाठक की अस्पताल पहुंचते समय मौत हो गयी थी।
वहीं लाठी सिंह के भाई विजय कुमार सिंह उर्फ टिंटु सिंह व दो अन्य घायल हो गए थे जिनका इलाज लखनऊ में चल रहा है।

अतुल सिंह जोकि मौजूदा जिला पंचायत सदस्य हैं उनके व लाठी सिंह के बीच विवाद को लेकर गोली चली थी।
घटना का संज्ञान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भी लिया गया व अभियुक्तों के गिरफ्तारी के सख्त निर्देश देने के साथ ही दोषियों के खिलाफ एन एस ए लगाने का निर्देश दिया था।
घटना को अंजाम देने वाले मुख्य दोषियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं सांत्वना देने पहुंचे विधायक श्री पाण्डेय ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि कोई भी दोषी बचने नही पायेगा।मृतक के परिजनों को हर संभव सहयोग दिलाया जाएगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel