सपा कार्यकर्ताओं ने बांटा आह्वान पत्र

अखिलेश यादव के सपनों को साकार करने का किया आह्वान संवाददाता -संजय कुमार यादव बभनजोत गोण्डा-301गौरा विधानसभा के विकास खंड बभनजोत अंतर्गत समाजवादी पार्टी के युवा नेता अरुण कुमार सिंह उर्फ (डिंपल भैया) व पार्टी के जिला उपाध्यक्ष गोण्डा रामजीत निषाद के नेतृत्व में गिन्नी, गौरा, खम्हरिया, चांदपुर, फरेदा, बकवा दरगाह ,भावपुर, रेडवलिया, निपनिया आदि

अखिलेश यादव के सपनों को साकार करने का किया आह्वान

संवाददाता -संजय कुमार यादव

बभनजोत गोण्डा-
301गौरा विधानसभा के विकास खंड बभनजोत अंतर्गत समाजवादी पार्टी के युवा नेता अरुण कुमार सिंह उर्फ (डिंपल भैया) व पार्टी के जिला उपाध्यक्ष गोण्डा रामजीत निषाद के नेतृत्व में गिन्नी, गौरा, खम्हरिया, चांदपुर, फरेदा, बकवा दरगाह ,भावपुर, रेडवलिया, निपनिया आदि कई ग्राम पंचायतों में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवाहन पर समाजवादी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर आवाहन पत्र वितरण करके अखिलेश यादव के सपनों को साकार करने के लिए लोगों को इस पत्र को पढ़कर समाजवादी पार्टी की नीतियों में विश्वास का आवाहन किया। इस अवसर पर दिनेश सिंह, विनोद कुमार ,पवन गुप्ता ,बलराम सिंह, तूफानी गुप्ता, आदि कई समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel