जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष के आसार

ग्राम प्रधान के परिजनों ने वादी पर किया प्राणघातक हमला वादी ने जमीनी विवाद को लेकर संतरी से लेकर मंत्री तक की गणेश परिक्रमा फिर भी नहीं मिला तक वादी को न्याय फतेहपुर , जनपद के बकेवर ग्राम प्रधान चन्द्रकान्त के भतीजे सत्यम तिवारी ने गांव के ही प्रमोद तिवारी की जमीन दबंगई से कब्ब जाने

ग्राम प्रधान के परिजनों ने वादी पर किया प्राणघातक हमला


वादी ने जमीनी विवाद को लेकर संतरी से लेकर मंत्री तक की गणेश परिक्रमा  फिर भी नहीं मिला तक  वादी को न्याय 
 फतेहपुर , जनपद के बकेवर  ग्राम प्रधान चन्द्रकान्त के भतीजे सत्यम तिवारी  ने गांव के ही प्रमोद तिवारी की जमीन दबंगई से कब्ब जाने को लेकर बनाए मंसूबे पर पानी फिरता देख प्रतिवादी बौखला उठे और लाठी डंडे व असलहो से लैस होकर सत्यम तिवारी व चाचा चंद्रकांत उर्फ दुल्लू तिवारी पूर्व प्रधान ने प्रमोद तिवारी के ऊपर चढ़ाई कर दी| कहासुनी के पश्चात सत्यम तिवारी ने तमंचे से दो बार फायर की और जान से मारने की नियत से घेराबंदी खर पास आने पर सत्यम व चाचा चंद्रकांत ने कई लोगों के साथ मिलकर प्रमोद तिवारी के ऊपर हमला कर दिया| की किंतु मौके की नजाकत को देख  मौके से जान बचाकर भाग खड़े हुए  प्रमोद तिवारी ने थाना बकेवर पर तहरीर दी| जानकारी लेने पहुंचे पत्रकारों से प्रमोद ने बताया कि प्रधान चंद्रकांत इससे पहले कई मामलों में लिप्त रहे हैं इसलिए दबंग प्रधान के चलते पुलिस प्रशासन भी मुकदमा लिखने में आनाकानी कर रही है| जबकि स्वयं सत्यम तिवारी ने लड़ाई झगड़े के बीच पुलिस प्रशासन को भी गलत शब्दों से  नवाजा आखिर यह कहां की दबंगई ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel