भदोही:सीडिओ के दु:खद निधन पर अफसरों समेत राजनैतिक द्लों में शोक की लहर ।

भदोही:सीडिओ के दु:खद निधन पर अफसरों समेत राजनैतिक द्लों में शोक की लहर । ए •के •फारूखी (रिपोर्टर) ज्ञानपुर,भदोही । जिले के सीडीओ विवेक त्रिपाठी के आकस्मिक निधन पर सरकारी महकमे में शोक का माहौल कई जगह शोक सभा भी की गई विवेक त्रिपाठी की मौत कोरोना से हुई है इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ•लक्ष्मी सिंह

भदोही:सीडिओ के दु:खद निधन पर अफसरों समेत राजनैतिक द्लों में शोक की लहर ।

ए •के •फारूखी  (रिपोर्टर)

ज्ञानपुर,भदोही ।

जिले के सीडीओ विवेक त्रिपाठी के आकस्मिक निधन पर सरकारी महकमे में शोक का माहौल कई जगह शोक सभा भी की गई विवेक त्रिपाठी की मौत कोरोना से हुई है इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ•लक्ष्मी सिंह ने की है ।और जनपद में सपा जिला इकाई ने भी शोक संवेदना व्यक्त किया है।

बुधवार सीडीओ के निधन की खबर सुन समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बाल विद्या विकास यादव ने शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि देते हुये कहा कि सीडीओ विवेक त्रिपाठी बेहद मिलनसार थे।कार्यालय पहुचने पर सभी का आदर करते थे।गरीब पीडितो को न्याय व लाभान्वित कराने में सदैव अग्रसर रहते थे।

उनके निधन से जनपद भर में शोक की लहर व हर खासो आम दुखी व शोकागुल है।श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक जाहिद बेग,जिलामहासचिव ह्रदय नारायण प्रजापति,सोहन पाल उमेश बिंद , सरिता बिंद, संतोष यादव, प्रदीप यादव, रामराज यादव, अमित यादव भीम, कामिल अंसारी, टोनी मंसूरी, राहुल यादव मिडिया प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार मिश्र पप्पू आदि रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel