कुशीनगर : जिलाधिकारी ने तहसील हाटा का किया वार्षिक निरीक्षण

जो भी कार्य हो शासन की मंशा अनुरूप सुव्यवस्थित तरीके से हो - डीएम

कुशीनगर : जिलाधिकारी ने तहसील हाटा का किया वार्षिक निरीक्षण

 कुशीनगर।   जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज  द्वारा आज तहसील हाटा का वार्षिक निरीक्षण किया गया, इस दौरान तहसील परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण कर कार्यरत कर्मियों से पुछ ताछ कर जमीनी हकीकत को परखा गया।

 जिलाधिकारी ने सर्व प्रथम तहसील से निर्गत होने वाले आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र तथा खतौनी/इंतखाब नकल जारी करने वाले पटलों पर पहुंच कर हकीकत से रूबरू हुए इस दौरान उन्होंने संबंधित से पुछ ताछ भी की, तथा तहसील भवन के अंतर्गत विभिन्न कंपनियों के लगे पोस्टर को देख नाराजगी व्यक्त की गई। 
भूलेख के निरीक्षण दौरान आर0 सी0, अमीनो की संख्या तथा पंजिका का अवलोकन कर कारगुज़ारी का जायजा लेने सहित वसूली के संबंध में जानकारी ली गई। रिकॉर्ड रूम (राजस्व) के निरीक्षण दौरान बस्ता खुलवाकर विभिन्न पत्रावलियों का अवलोकन भी किया गया तथा सीसीटीवी कैमरा ऑन न होने एवं अग्निशमन यंत्र की रिफिलिंग तिथि पूछे जाने पर तहसीलदार द्वारा संतोषजनक जानकारी नहीं दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अपने कार्यों में सुधार लाए जाने का निर्देश दिए गए। 
उप जिलाधिकारी कोर्ट एवं तहसीलदार कोर्ट के निरीक्षण दौरान अलमारी में रखे पत्रावलियों को निकाल कर देखा गया एवं पुराने वादों की संख्या के संबंध में जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने आर-6 एवं आर-9 रजिस्टर का निरीक्षण किया साथ ही लंबित पत्रावलियों की भी जानकारी ली गई। इस दौरान तहसील के विभिन्न खिड़कियों पर धूल जमे हुए मिले तथा शौचालय में भी संतोषजनक सफाई नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए भविष्य के लिए आगाह किया गया।
 जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी कक्ष में अधिवक्ता गणों की समस्याएं भी सुनी जो रजिस्ट्री ऑफिस तहसील से अधिक दूरी पर होने के कारण तहसील परिसर में स्थापित कराए जाने की मांग की गई जिसे जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया। 
  जिलाधिकारी ने सभी संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील परिसर को साफ सुथरा रखने सहित जो भी कार्य हो नियमानुसार हो तथा शासन की मंशा अनुरूप सुव्यवस्थित तरीके से होनी चाहिए । 
 इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा,उप जिलाधिकारी हाटा सहित तहसीलदार नायब तहसीलदार व अन्य सभी पटल सहायक उपस्थित रहे।
तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा कोतवाली हाटा का निरीक्षण गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी लेने उपरांत किया गया। इस दौरान कोतवाली परिसर का घूम घूम कर निरीक्षण किया गया, निरीक्षण दौरान खराब पड़े वाहनों की नीलामी किए जाने के निर्देश दिए गए साथ ही परिसर अंतर्गत मेस का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली गई। 
कोतवाली अंतर्गत माल के सत्यापन की जानकारी ली गई, तथा महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर संबंधित से आवश्यक पुछ ताछ भी गई। 
महिला उत्पीड़न से संबंधित पंजिका का अवलोकन जिलाधिकारी द्वारा किया गया, इस दौरान पुराने मामलों, पास्को एक्ट के तहत मुकदमे, हिस्ट्रीशीटर, चिन्हित माफियाओं,आदि की जानकारी लेने उपरांत समस्याओं की जानकारी ली गई। जिसके क्रम में आवास की समस्या सीओ हाटा द्वारा बताया गया जिसके क्रम जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया गया। इस दौरान सीओ हाटा कुंदन सिंह सहित सभी स्टाफ उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|