धर्म रक्षा , गौ सेवा बगैर देश सनातनी परंपरा का राष्ट्र नही बन सकता-डॉ० आशीष गौतम

धर्म रक्षा , गौ सेवा बगैर देश सनातनी परंपरा का राष्ट्र नही बन सकता-डॉ० आशीष गौतम

-ग्राम पहरेथा में सांसद ,एमएलसी की मौजूदगी में द्वारिकाधीश गौशाला का हुआ शुभारंभ


 
खरेला ; महोबा । ब्यूरो रिपोर्ट-अनूप सिंह

 हरिद्वार के दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक डा आशीष गौतम ने ग्राम पहरेथा में आयोजित श्री द्वारिकाधीश गौशाला के उद्घाटन समारोह में कहा की  गंगा  , गायत्री और गौ को खत्म करना सनातनी संस्कृति  के विनाश का सूचक हैं।  वैदिक और धार्मिक  संस्कृति की पहचान  के संरक्षण के लिए अब गौ सेवा, संवर्धन, और गौ संरक्षण की जरूरत है। गौ माता देश की आत्मा है इसके पोषण से मानव की खुशहाली और तरक्की के दरवाजे गौ रक्षा से अपने आप खुल जाते है। गौ माता ,धर्म रक्षा  के बगैर देश सनातनी परंपरा का हिंदू राष्ट्र नही बन सकता हैं।
 
 ब्लॉक चरखारी के ग्राम पहरेथा में स्व. रामाधीन शिवहरे की स्मृति में शिवहरे फाउंडेशन के तत्वाधान में गौशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि हरिद्वार के दिव्य प्रेम सेवा मिशन संस्थापक डा आशीष गौतम और विशिष्ठ अतिथि सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल , एमएलसी भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर , हमीरपुर महोबा कोपरेटिव बैंक अध्यक्ष चक्रपाणि त्रिपाठी ने किया। गौशाला मे गौ पूजा के बाद आयोजित कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि ने कहा की  भारतीय दर्शन ऋषि परंपरा सनातनी संस्कृति को अगर कायम रखना है तो गौ संरक्षण जरूरी है।  गौ,गंगा   भारत को आत्म  है इसका पोषण नही किया तो मानव जीवन अधूरा रहेगा। 

गौ संरक्षण धर्म रक्षा  और सनातनी संस्कृति के बगैर हिंदू राष्ट्र नही बन सकता हैं। एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने  दिव्य प्रेम सेवा मिशन संस्थापक के गौ सेवा प्रेम और कुष्ठ रोगियों,केंसर पीड़ितो के लिए जीवन समर्पित करने के प्रयासों से युवा पीढ़ी को अनुसरण करने की जरूरत बताई। सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने भी गौ सेवा के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में अनोखी पहल की प्रशंसा करते हुए गौ शाला के निर्माण और संचालन में सहयोगी महादानियो के कार्य को धार्मिक  पुनीत कार्य बताया। गौशाला के लिए आर्थिक सहायता देने वाले रामऔतार , शिवशंकर शिवहरे , रामानंद शिवहरे, रचना शिवहरे उमाशंकर सिंह, भरत शिवहरे सहित अन्य लोगों को दान देने पर उन्हे दिव्य प्रेम सेवा मिशन संस्थापक ने पुनीत कार्य में धर्मार्थ  सहयोग के लिए सम्मानित किया।

युवा नेता भाजपा मोती द्विवेदी ने सप्रेम भेट और गौशाला के संयोजक रमाशंकर शिवहरे ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट और शाल उड़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख कबरई राजू सिंह, ब्लॉक प्रमुख चरखारी सीमा कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा शिवशंकर सिंह, आरएसएस के ओमशंकर श्रीवास्तव ,भागवत प्रसाद , बुंदेलखंड गौशाला समिति अध्यक्ष संजू पाठक, जिला पंचायत सदस्य तेजा शिवहरे,शिक्षक रामेश्वर शुक्ला , सेवानिवृत प्रधानाचार्य एमपी सिंह सेंगर, उत्तम सिंह नन्ना, लेखपाल संघ अध्यक्ष रहे पदम प्रताप सिंह भाजपा जिला महामंत्री अवधेश गुप्ता , अंकुर शिवहरे, पूर्व भाजपा महामंत्री महेंद्र गुरुदेव , रोशन सिंह, भाजपा पिछड़ा वर्ग जिला उपाध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, चंद्रशेखर तिवारी, अभिषेक पाठक, वेदांश अवस्थी, राजू गुप्ता, भोले सोनी , निर्भय सिंह , प्यारेलाल चंसोरिया, नवीन शिवहरे,  धर्मेंद्र शिवहरे,रामकिशोर, सुनील सेंगर, शीलू सोनी, शिवेंद्र सिंह, आर्यन रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अवधेश गुप्ता ने किया आए हुए सभी अतिथियों का आभार रमाशंकर शिवहरे,उमाशंकर सिंह ने व्यक्त किया जिसमे बड़ी संख्या में तमाम आसपास गांव के ग्रामीण समाज सेवी मौजूद रहे।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

राहुल गांधी ने मोदी-अडानी गठजोड़ पर फिर बोला हमला, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल। राहुल गांधी ने मोदी-अडानी गठजोड़ पर फिर बोला हमला, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल।
नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अडानी रिश्वतकांड को लेकर एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला...

अंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
International Desk  रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...

Online Channel