स्कूटी से लौट रही छात्रा का चालान करने की बात को लेकर परिजनों और दरोगा में हुई जमकर झड़प।

थाना प्रभारी के हस्तक्षेप पर हुआ मामला शांत।

स्कूटी से लौट रही छात्रा का चालान करने की बात को लेकर परिजनों और दरोगा में हुई जमकर झड़प।

जौनपुर जफराबाद।

 

थाना क्षेत्र के सरैयां मोड पर शनिवार की शाम थाने के एक दरोगा ने स्कूटी से अपनी मां को बैठाकर घर जा रही छात्रा को रोक दिया। और चालान करने के लिए कहने लगे। जिस पर छात्रा ने अपने परिजनों को सूचना दे दिया। परिजन मौके पर आ गए। और जमकर दोनो पक्षों में झड़प हो गई।

शनिवार की देर शाम जफराबाद थाने के दरोगा संजय कुमार सरैयां मोड पर मौजूद थे। उसी समय थाना क्षेत्र के पौना गांव निवासी छात्रा रिया यादव अपनी मां को बैठाकर जौनपुर शहर से वापस घर लौट रही थी। दरोगा संजय कुमार ने छात्रा के स्कूटी को रोक दिया और चालान करने की बात करने लगे। छात्रा ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी। जिस पर छात्रा के परिजन प्रेम यादव और विनोद यादव मौके पर आ गए। परिजनों ने दरोगा से आग्रह किया कि उसके घर शादी पड़ी हुई है।

और यह हर रोज आने जाने वाली छात्रा है। उसका चालान न करे। इस दौरान परिजनों और दरोगा में जमकर झड़प हो गई। परिजनों ने मामले की टेलीफोनिक सूचना उच्च अधिकारियों को दिया। जिस पर थाना प्रभारी जफराबाद जय प्रकाश यादव ने उक्त दरोगा को वहां से हटने का निर्देश दिया तब जाकर मामला शांत हुआ परिजन प्रेम यादव, विनोद यादव ने उक्त दरोगा पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है।

वर्जन सीओ सिटी

सीओ सिटी देवेश सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी अभी नही हुई है। यदि शिकायत मिलती है तो जांच कर उचिंत कार्यवाही की जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट। श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|