’’हमारा शौचालय हमारा सम्मान’’ की थीम पर चलेगा स्वच्छता जगरूकता कार्यक्रम। डीपीआरओ किरन चौधरी,,,
विश्व शौचालय दिवस के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में चल रहा है शौचालय निर्माण का कार्यक्रम।
On
मथुरा- ग्राम पंचायतों में गठित स्वच्छता समितियों को सक्रिय कर गांव में ’’हमारा शौचालय हमारा सम्मान’’ अभियान चलाया जा रहा है।जिसके द्वारा ग्रामीण समुदाय को शौचालय के नियमित प्रयोग एवं साफ-सफाई के प्रति जागरूक कर स्वच्छता के महत्व को बताने का कार्य किया जायेगा। जिसके तहत गांव में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां भी करायी जायेंगी। जनपद की कुल 495 ग्राम पंचायतों में जागरूकता कार्यक्रम चलाकर ओ0डी0एफ0 की स्थिरता बनाये रखने के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा। साथ ही उन सभी पात्र लाभार्थियों को शौचालय बनाने हेतु स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनान्तर्गत प्रोत्साहन राशि देने के लिये आवेदन प्राप्त करते हुए स्वीकृति पत्र का वितरण किया जायेगा।
जिसके लिये ग्राम स्तर पर कैम्प लगाया जायेगा। ग्राम पंचायतों में पूर्व से निर्मित व्यक्तिगत शौचालय के अन्तर्गत ‘‘सबसे अच्छा व्यक्तिगत शौचालय’’ के थीम पर चुनाव करते हुए लाभार्थी को सम्मानित भी किया जायेगा। इसी प्रकार विकास खण्ड स्तर पर ग्राम पंचायतों में निर्मित सामुदायिक शौचालयों में ‘‘सबसे अच्छा सामुदायिक शौचालय’’ का आयोजन किया जायेगा तथा प्रतियोगिता उपरान्त विजेता ग्राम पंचायत व ब्लाॅक को विकास खण्ड एवं जनपद स्तर पर सम्मानित किया जायेगा। अन्तर्विभागीय बैठक का आयोजन किया जायेगा तथा पेयजल/शिक्षा/महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ विभाग/ग्राम विकास विभाग को साथ प्रभावी कन्वर्जेन्स सुनिश्चित किया जायेगा।
आंगनबाडी केन्द्रों, स्कूली, पी0एच0सी0 एवं सी0एच0सी0 इत्यादि संस्थाओं में शौचालय की उपलब्ध सुनिश्चित किये जाने के साथ-साथ सामुदायिक शौचालय हेतु पानी की उपलब्धता की व्यवस्था भी अनिवार्य रूप से की जायेगी। वाटर टैस्टिंग, (Bacterial Contamination Like E-Coli) की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। जिससे असुरक्षित पेयजल से होने वाली बीमारियों से बचाव हो सके। अक्रियाशील सामुदायिक शौचालयों को चिन्हित कर उन्हे क्रियाशील बनाया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। इसके लिये कैम्प लगाकर उनका विभिन्न सरकारी योजनाओं अन्तर्गत लाभान्वित किये जाने की व्यवस्था की जायेगी। ग्राम पंचायतों/विकास खण्ड में तैनात कर्मियों को ओ0डी0एफ0 की निरन्तरता बनाये रखने में आवश्यक सहयोग हेतु उन कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
23 Dec 2024 17:40:42
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...
अंतर्राष्ट्रीय
बशर अल-अस्साद- 'सीरिया नहीं छोड़ना चाहता था, लड़ना चाहता था, लेकिन रूसियों ने मुझे बाहर निकालने का फैसला किया
17 Dec 2024 16:30:59
International Desk सीरिया के अपदस्थ नेता बशर असद ने कहा कि एक सप्ताह पहले सरकार के पतन के बाद देश...
Comment List