छेड़खानी के आरोपी सहित आधा दर्जन परिवारजनो पर मुकदमा दर्ज

छेड़खानी के आरोपी सहित आधा दर्जन परिवारजनो पर मुकदमा दर्ज

तामीर हसन शीबू

जौनपुर। 

नगर कोतवाली क्षेत्र के उर्दू बाजार मोहल्ला निवासी महबूब आलम ने थाना कोतवाली में लिखित तहरीर दी थी कि उस्मान नामक एक व्यक्ति द्वारा उनकी लड़कियों और औरतों को गंदी-गंदी गाली दी गई थी जिसका विरोध करने पर इन लोगों ने घर में घुसकर औरतो और लड़कियों को बुरी तरह मारा पीटा जिसका मेडिकल जिला अस्पताल में कराया गया है,

पीड़ित ने आरोप लगाया है कि दबंग प्रवृति के उस्मान नामक अपने आप को पहुंच वाला बताकर आए दिन धमकाता रहता था लेकिन घर की औरतों और बच्चियों ने आज जब इसका विरोध किया तो घर में घुसकर महिलाओं और लड़कियों को बुरी तरीके से मारा पीटा तथा उनके कपड़े बुरे नियत से फाड़ दिए।

जिसकी भुक्त भोगी ने जिला कप्तान से मिलकर शिकायत की उसके बाद सूचना मिलते ही तत्काल कोतवाली पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

आपको बताते चले कि इसके पहले भी कोतवाली थाना क्षेत्र के चौकी भंडारी के एक पुलिस के साथ भी उक्त आरोपी ने बदतमीजी की थी उसके बाद पुलिस ने जम कर इसकी दैहिक समीक्षा की थी।

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि आए दिन यह किसी तथाकथित पत्रकार के नाम पर क्षेत्र में दहशत मचाये रहता है। और अपने आपको पहुंच वाला बताता है और कहता फिरता है कि मेरा कोई कुछ भी नहीं कर पाएगा, लेकिन इस दबंग प्रवृति के मानव को यह नहीं पता है कि कानून सबके लिए एक सामान है।

इस घटना के बाद दबंग प्रवृति के मानव पर यह कहावत चरितार्थ हो गई कि अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे।

फिलहाल कोतवाली पुलिस ने बी न स के तहत विभिन्न धारा के अंतर्गत 191/2 333, 76,115/2,352 351/3 सहित गंभीर धाराओं में उक्त आरोपी सहित उसके परिवार के 6 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

दिल्ली हाईकोर्ट ने एयरसेल-मैक्सिस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पी चिदंबरम के खिलाफ मुकदमे पर लगा दी रोक। दिल्ली हाईकोर्ट ने एयरसेल-मैक्सिस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पी चिदंबरम के खिलाफ मुकदमे पर लगा दी रोक।
ब्यूरो प्रयागराज। जेपी सिंह दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार (20 नवंबर, 2024) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज एयरसेल-मैक्सिस मामले...

अंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
International Desk  रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...

Online Channel